सीरियल किलर चंद्रकांत झा को दिल्ली पुलिस ने महीनों की तलाश के बाद गिरफ्तार किया
सीरियल किलर चंद्रकांत झा को दिल्ली पुलिस ने महीनों की तलाश के बाद गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सीरियल किलर चंद्रकांत झा को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
चंद्रकांत झा ने 2006 और 2007 के बीच राष्ट्रीय राजधानी में आतंक मचाया था। झा एक साल से अधिक समय तक गिरफ्तारी से बचता रहा।
अधिकारी ने बताया कि चंद्रकांत झा पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था। वह हत्या के तीन मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
अधिकारी ने कि अपराध शाखा ने झा का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई गई और उसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘छह महीने से अधिक समय तक टीम ने झा के परिवार, मित्रों और सहयोगियों के गिरोह का पता लगाया। उन्होंने उसके पिछले अपराध स्थलों की जांच की और दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में फल और सब्जी मंडियों में लोगों से पूछताछ की, जहां झा ने कभी काम किया था।’
‘कॉल डेटा रिकॉर्ड’ का विश्लेषण करते हुए टीम ने एक संदिग्ध मोबाइल नंबर की पहचान की, जिससे टीम अंततः झा के पास तक पहुंच पाई।
उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को झा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार भागने की फिराक में था उस दौरान ही एक सुराग के आधार पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने यह बताया कि 2006 और 2007 के बीच झा ने कई वीभत्स अपराध किए थे। उसका अपराध करने का तरीका इतना खतरनाक और क्रूर था कि उसने दिल्ली को हिलाकर रख दिया था।
मूल रूप से बिहार के रहने वाला झा दिल्ली में आजादपुर मंडी के पास रहता था और युवा पुरुषों से दोस्ती करते था, उन्हें नौकरी दिलाने और भोजन उपलब्ध कराने में मदद करते था।
वह अक्सर प्रवासी युवाओं के साथ ऐसा करता था।
छोटी-मोटी असहमतियां या कथित गलती पर ही वह गुस्से में आकर हत्या करने जैसा कदम उठा लेता था।
भाषा योगेश माधव
माधव

Facebook



