सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन, 96 वें जन्मदिवस से चार दिन पहले ली अंतिम सांस, गृहमंत्री शाह ने आवास पहुंचकर दी श्रध्दांजलि

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन, 96 वें जन्मदिवस से चार दिन पहले ली अंतिम सांस, गृहमंत्री शाह ने आवास पहुंचकर दी श्रध्दांजलि

  •  
  • Publish Date - September 8, 2019 / 04:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। राम जेठमलानी देश के जाने माने वकीलों में शुमार थे। जेठमलानी दिग्गज वकील होने के साथ-साथ केंद्रीय कानून मंत्री भी रह चुके थे। राम जेठमलानी पिछले दो सप्ताह से गंभीर रूप से बीमार थे। जेठमलानी ने लगभग सात दशक तक वकालत की और साल 2017 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से वकालत पेशे से संन्यास ले लिया था।

ये भी पढ़ें- अमित जोगी को सिम्स में कराया गया भर्ती, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं…

राम जेठमलानी के परिजनों ने उनकी मृत्यु की जानकारी मीडिया को दी। जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी ने बताया कि उन्होंने अंतिम सांस रविवार सुबह 7.45 बजे ली। उनके बेटे ने बताया कि राम जेठमलानी का 14 सितंबर को 96 वें जन्मदिन से चार दिन था । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके आवास पर पहुंचकर मृत देह को श्रध्दांजलि अर्पित की ।  

ये भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान के बाद सोनिया गांधी ने मांगी पूरी घट…

जेठमलानी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों से लेकर चारा घोटाला मामले में लालू यादव तक का केस लड़ा था। यही नहीं जेठमलानी ने संसद हमले के मामले में अफजल गुरु और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह की का केस भी लड़ा था।