नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। राम जेठमलानी देश के जाने माने वकीलों में शुमार थे। जेठमलानी दिग्गज वकील होने के साथ-साथ केंद्रीय कानून मंत्री भी रह चुके थे। राम जेठमलानी पिछले दो सप्ताह से गंभीर रूप से बीमार थे। जेठमलानी ने लगभग सात दशक तक वकालत की और साल 2017 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से वकालत पेशे से संन्यास ले लिया था।
Veteran lawyer Ram Jethmalani passes away at his residence in Delhi. He was 95 years old. (file pic) pic.twitter.com/Utai8qxxh4
— ANI (@ANI) September 8, 2019
ये भी पढ़ें- अमित जोगी को सिम्स में कराया गया भर्ती, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं…
राम जेठमलानी के परिजनों ने उनकी मृत्यु की जानकारी मीडिया को दी। जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी ने बताया कि उन्होंने अंतिम सांस रविवार सुबह 7.45 बजे ली। उनके बेटे ने बताया कि राम जेठमलानी का 14 सितंबर को 96 वें जन्मदिन से चार दिन था । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके आवास पर पहुंचकर मृत देह को श्रध्दांजलि अर्पित की ।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays last respects to veteran lawyer and former Union Minister Ram Jethmalani at the latter’s residence. Ram Jethmalani passed away this morning at the age of 95. pic.twitter.com/HCKoXZOplS
— ANI (@ANI) September 8, 2019
ये भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान के बाद सोनिया गांधी ने मांगी पूरी घट…
जेठमलानी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों से लेकर चारा घोटाला मामले में लालू यादव तक का केस लड़ा था। यही नहीं जेठमलानी ने संसद हमले के मामले में अफजल गुरु और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह की का केस भी लड़ा था।