बूंदी में वरिष्ठ सहायक (रीडर) व उसका दलाल 50000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार |

बूंदी में वरिष्ठ सहायक (रीडर) व उसका दलाल 50000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बूंदी में वरिष्ठ सहायक (रीडर) व उसका दलाल 50000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 09:59 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 9:59 pm IST

जयपुर 20 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बूंदी जिले के नैनवा उपखंड कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक (रीडर) और उसके दलाल को परिवादी से लंबित वाद में स्थगन आदेश करवाने की एवज में पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से मिली।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि बूंदी जिले के नैनवा के उपखंड अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक (रीडर) मारूती नन्दन और उसके दलाल नंदलाल खन्ना को परिवादी से 50000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने एक बयान में बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि उपखण्ड कार्यालय नैनवा में परिवादी के लम्बित वाद में स्थगन आदेश करवाने की एवज में आरोपी द्वारा परिवादी से 50000 रुपये की रिश्वत मांगकर उसे परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने नैनवा के उपखंड अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक (रीडर) मारूती नन्दन और उसके दलाल नंदलाल खन्ना को परिवादी से 50000 रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि नंदलाल खन्ना उपखंड कार्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और आगे की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करके आगे की जांच की जायेगी।

भाषा कुंज अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers