वरिष्ठ आईआईएस अधिकारी प्रकाश मगदुम को एनएफडीसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया
वरिष्ठ आईआईएस अधिकारी प्रकाश मगदुम को एनएफडीसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रकाश मगदुम को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।
आदेश में कहा गया है कि 1999 बैच के भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के अधिकारी मगदुम वर्तमान में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
इसमें कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पांच साल की अवधि के लिए एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक के रूप में मगदुम की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप

Facebook



