Senior Congress MLA apologises for remarks 'enjoy rape'

‘रेप का आनंद लें’ वाले बयान के लिए कांग्रेस विधायक ने मांगी माफी.. बोले- बिना सोचे समझे की गई टिप्प्णी थी

Senior Congress MLA apologises for remarks 'enjoy rape' कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने ‘बलात्कार का आनंद लें’ वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : December 17, 2021/1:03 pm IST

बेलगावी (कर्नाटक), 17 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक विधानसभा में ‘जब बलात्कार अपरिहार्य हो तो इसका आनंद लें’, कह कर विवाद पैदा करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने ‘बिना सोचे समझे’ की गई अपनी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांगी।

पढ़ें- रिलायंस jio ने फिर दिया झटका.. अपने सबसे सस्ता 1 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 29 दिन घटाई

रमेश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज विधानसभा में ‘बलात्कार’ को लेकर की गई अपनी असंवेदनशील और लापरवाहीपूर्ण टिप्पणी के लिए सभी से ईमानदारी से माफी मांगना चाहता हूं। मेरा इरादा इस जघन्य अपराध को मामूली या हल्का बनाना नहीं था, बल्कि बिना सोचे समझे की गई टिप्पणी थी। मैं अब से अपने शब्दों को सावधानी से चुनूंगा।’’

पढ़ें- 7th pay commission: DA में 12 फीसदी का इजाफा.. नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा.. 5 महीने का मोटा एरियर भी मिलेगा

कर्नाटक विधानसभा में बृहस्पतिवार को बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान कई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए बोलने का मौका चाहते थे।

पढ़ें- 7th pay commission: DA में 12 फीसदी का इजाफा.. नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा.. 5 महीने का मोटा एरियर भी मिलेगा

विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने खुद को मुश्किल में पाया क्योंकि वह जल्द से जल्द चर्चा को समाप्त करना चाहते थे जबकि विधायक समय बढ़ाने पर जोर दे रहे थे।

पढ़ें- आंटी ने रूम में किया ‘हाहाकारी डांस’.. देखते रह जाएंगे वीडियो

कागेरी ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मुझे आनंद लेना है और मुझे ‘हां, हां’ कहना है। इस समय मुझे ऐसा ही लगता है कि मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से चलने देना चाहिए और सभी से अपनी बात जारी रखने के लिए कहना चाहिए।’’ विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी एक ही शिकायत है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है।