नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश का रविवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे पार्टी की एक बैठक में शामिल होने दिल्ली आईं थी, इसी दौरा हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया। फिलहाल उनके शव को उत्तराखंड ले जाने की तैयारी की जा रही है।
इंदिरा हृदयेश के निधन पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। त्रिवेंद्र रावत ने लिखा है कि अभी-अभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेशजी के निधन का दुःखद समाचार मिलकर मन अत्यंत दुखी है। इन्दिरा बहिन जी ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की। बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।
मैं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूँ और परमपिता परमेश्वर से विनती करता हूँ कि वो इन्दिरा बहिन जी की आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें। दुख की इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ इंदिरा हृदयेशजी एवं समस्त परिवार के साथ हैं। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति।
मैं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूँ और परमपिता परमेश्वर से विनती करता हूँ कि वो इन्दिरा बहिन जी की आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें। दुख की इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ @SumitHridayesh एवं समस्त परिवार के साथ हैं। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 13, 2021