नई दिल्ली : Rano Shar threatens India for Seema Haider : आपने कई बार सूना होगा कि प्यार के लिए लोगों ने सरहद तक पार दी और अपने प्यार को पा लिया। ऐसा ही एक मामला कुछ समय पहले सामने आया था, जब पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ने अपने भारतीय प्रेमी सचिन से मिलने के लिए सारी हदें पार कर दीं। वह नेपाल के रास्ते भारत आई और अब अपने देश वापस जाने को तैयार नहीं है। इस बीच पाकिस्तानी डकैत रानो शार ने एक वीडियो बनाकर भारत को धमकी दी है।
Rano Shar threatens India for Seema Haider : PUBG गेम की दीवानी सीमा हैदर को अब पाकिस्तान से धमकी मिली है। पाकिस्तान के कच्छ के डाकू ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि सीमा को जल्द वापस बॉर्डर भेजा जाए। पाकिस्तानी डकैत रानो शार ने कहा कि अगर 2 दिन के अंदर बॉर्डर वापस नहीं आया तो पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार किया जाएगा। पाकिस्तानी डकैत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rano Shar threatens India for Seema Haider : पाकिस्तानी डकैत ने वायरल वीडियो में कहा कि हमारी अपील है कि हम कबीले के हैं। हमारी लड़की पाकिस्तान से दिल्ली चली गई है। डकैत ने धमकी देते हुए कहा कि अगर हमारी लड़की वापस नहीं की गई तो पाकिस्तान में जहां भी हिंदू मंदिर होगा, वहां हमला कर दिया जाएगा। सम्मान के साथ उसे लौटा देना चाहिए। हम बलूच समुदाय से हैं। इस वीडियो में डकैत ने कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है।
Rano Shar threatens India for Seema Haider : PUBG गेम खेलते-खेलते एक पाकिस्तानी महिला को भारत के सचिन मीना से प्यार हो गया। सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर सचिन मीना के प्यार में 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। अब उनका कहना है कि वह हमेशा के लिए सचिन की होना चाहती हैं। इसके साथ ही उनका दावा है कि उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है। सीमा हैदर का कहना है कि अगर बिना इजाजत भारत आने पर उन्हें जिंदगी भर जेल में रखा जाएगा तो वह रहेंगी लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाएंगी।
Rano Shar threatens India for Seema Haider : वहीं सीमा हैदर जिस तरीके से भारत आई, उसको लेकर कई तरह की बातें हो रही है। गौरतलब है कि सीमा हैदर के पास कई पासपोर्ट मिले हैं। ऐसे में उनको लेकर कई तरह के संदेह पैदा होते हैं। यही वजह है कि सीमा हैदर जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर उन्हें अपने प्यार के लिए भी भारत आना था तो गैर कानूनी तरीका क्यों अपनाया?
Rano Shar threatens India for Seema Haider : दरअसल, सीमा हैदर को लेकर ही एक पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक ने सवाल उठाया है। यूट्यूबर का कहना है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की भारत में एजेंट हो सकती है। जिसके जवाब में भारतीय कश्मीरी युवती यना मीर कहती है कि सीमा हैदर ने जो कदम उठाये हैं, वह बेहद ही बोल्ड हैं। सीमा हैदर की बातें, इस बात की पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तान में महिलाओं की हालत बेहद ही ख़राब है।
भारतीय युवती आगे कहती है कि मुझे नहीं लगता कि सीमा सचिन को धोखा दे देगी। पाकिस्तान से तमाम मुसीबतों को झेलते हुए भारत आना और यहां आकर अपना धर्म बदलना, एक मुस्लिम महिला के लिए आसान काम नहीं है। सीमा ने वाकई अपने प्यार के लिए बहादुरी का काम किया है। सीमा ने अब तक जो किया है, वह दर्शाता है कि प्यार उनके लिए क्या मायने रखता है।