Sehwag defended Adani: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी समूह मुसीबतों से घिर चुका हैं। कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं तो दुसरे तरफ देश में सियासत भी तेज हो चली हैं। आलम यह हैं की जेपीसी के गठन और जांच की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस संसद चलने नहीं दें रहा हैं। अडानी के इस मुद्दे ने देश को दो अलग-अलग धड़ो में बाँट दिया हैं। एक दक्षिणपंथी धड़ा जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को देश के खिलाफ साजिश मान रहा हैं तो दूसरा वामपंथी धड़ा जो अडानी और केंद्र सरकार के मिलीभगत की बातें कह रहा हैं। वही इस विवाद में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और तूफानी बलबाज वीरेंद्र सेहवाग भी कूद पड़े हैं। उन्होंने गौतम अडानी के बचाव में ट्वीट भी किया हैं।
Sehwag defended Adani: वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके कहा, “गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती। भारतीय बाजार को निशाना बनाना एक सोची समझी साजिश लगती है। कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत की निकलकर उभरेगा।” लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अडानी ग्रुप की टीम गुजरात जायंट्स टीम के कप्तान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Sehwag defended Adani: वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ” भारत मजबूत ही है सर अडानी कमजोर हुआ है बस।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ” सर आपकी बैटिंग में बड़ी धार है पर आप चमचे हो।” एक अन्य यूजर ने गौतम अडानी की फोटो शेयर की और लिखा, “हौसला मत टूटने देना इस महामानव का।” एक यूजर ने लिखा, “अपना सारा पैसा अडानी ग्रुप के शेयर में लगा के गोरों को जवाब दो भाई। मोटिवेशनल 4 लाइंस लिखने से कुछ नहीं होगा।” एक अन्य यूजर ने सवाल किया, “सरजी आपे कितने शेयर हैं अडानी ग्रुप में।”
Goron se India ki tarakki bardaasht nahi hoti. The hitjob on India’s market looks like a well planned conspiracy. Koshish kitni bhi kar lein but as always, Bharat aur majboot hi nikalkar ubhrega.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 6, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: