नई दिल्ली: पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के (Seema Haider ki Sachchai) दूसरी तरफ सीमा भारत में ही रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। सीमा हैदर का कहना हैं कि भले ही मौत आ जाएं लेकिन वह अब पाकिस्तान कभी नहीं लौटेगी। वह सचिन से प्यार करती हैं और जाँच एजेंसिया उसे जहाँ भी रखना चाहे वह रहने के लिए तैयार हैं।
सीमा ने यह भी कहा कि अगर उसके मन में चोर होता, उसकी नियत खराब होती तो वह अपने पासपोर्ट नष्ट कर देती लेकिन जाँच एजेंसियों ने उसके जिंदगी से जुड़ी सारी बाते पता कर ली हैं। उसने सिर्फ एक ही गलती की हैं कि वह पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई हैं। वह अपने प्यार के साथ ही रहना चाहती हैं। इसके लिए वह हर कीमत चुका सकती हैं।
इधर, सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 38 पेज की दया याचिका भेजी है। इसमें सीमा ने बच्चों के साथ भारत में रहने की परमिशन मांगी है। (Seema Haider ki Sachchai) याचिका में उसने अपना नाम सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा लिखा है। इस पिटीशन के साथ उसने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी लगाई हैं।