Seema Haider pregnant?
नई दिल्ली। Seema Haider pregnant? पाकिस्तान मुल्कों से निकलकर भारत आई सीमा हैदर आए दिन किसी ने किसी विषय को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया एक और खबर तेजी से फैल रहा है। जिसमें कहा जा रहा है सीमा हैदर प्रेग्नेंट है। प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सीमा ने बताया कि जब ऐसा कुछ होगा तो ये बात सबके सामने आ जाएगा। सीमा हैदर ने कहा कि एक दिन तो बच्चा होना है। जब होगा तो सभी के सामने आ जाएगा।
Seema Haider pregnant? सीमा हैदरन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो पिछले दो सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही थी। लेकिन उस समय उनके साथ सचिन मीणा नहीं थे। लेकिन आज उनका करवा चौथ का व्रत पूरा हो गया। सीमा ने आगे कहा कि जब मेरी सचिन से बात होती थी तो उन्होंने मुझे करवा चौथ के बारे में बताया था, तो उस समय में छिप छिपकर करवा चौथ का मनाती थी।
आपको बता दें कि सीमा हैदर ने बुधवार को अपना पहला करवा चौथ मनाया। इस दौरान सीमा ने लाल कलर की साड़ी पहनी हुई थी। जिसमें वो काफी खुबसूरत लग रही थी। सीमा ने कल चांद का दीदार किया और फिर छननी से सचिन का चेहरा देखा। जिसके बाद सचिन से आर्शीवाद भी लिया। तो वहीं सचिन ने भी सीमा को अपने हाथों से पानी पिलाकर उनका व्रत तोड़वाया।