Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी | Baramulla Encounter

Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2024 / 05:02 PM IST
,
Published Date: June 19, 2024 5:02 pm IST

श्रीनगर: Baramulla Encounter जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतं​कवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। वहीं एक जवान भी घायल होने की सूचना है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Read More: Himachal Bypolls: ‘मैं नहीं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ें..’ जानें सीएम सुक्खू ने क्यों कही ये बात?

Baramulla Encounter आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को सुबह ही सूचना मिली थी कि हादीपोरा में आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद जवानों ने राबंदी कर तलाशी अभियान शुरू दिया। अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। वहीं, एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।

Read More: International Yoga Day 2024 : अपने स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल, रोजाना करें इन 5 योगासन का अभ्यास, रहेंगे रोग मुक्त  

तीर्थयात्रियों की बस को बनाया था निशाना

आपको बता दें कि इसी महीने नौ जून को कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। ये हमला नौ जून की शाम तकरीबन 6:15 बजे के आसपास हुआ था। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers