जम्मू कश्मीर, सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक मार गिराए 230 से ज्यादा आतंकवादी

जम्मू कश्मीर, सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक मार गिराए 230 से ज्यादा आतंकवादी

जम्मू कश्मीर, सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक मार गिराए 230 से ज्यादा आतंकवादी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: December 8, 2018 12:27 pm IST

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 232 आतंकवादियों को मार गिराया है।  जबकि पथराव की घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में कमी आई है। 25 जून से 14 सितंबर के बीच 80 दिन में करीब 51 आतंकवादी मारे गए। जबकि 15 सितंबर से 5 दिसंबर के बीच 85 आतंकवादी मारे गए।

सेना के एक अधिकारी के मुताबिक कि इस साल अब तक 232 आतंकवादी मारे गए, जबकि विदेशियों सहित 240 आतंकवादी अभी भी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं। इस साल 25 जून से 14 सितंबर के बीच पत्थरबाजी की घटनाओं में सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोगों की जान गई जबकि जवानों सहित 216 अन्य घायल हुए। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद के 80 दिन यानी 15 सितंबर से पांच दिसंबर के बीच इन घटनाओं में केवल दो लोगों की मौत हुई जबकि 170 अन्य घायल हुए।

यह भी पढ़ें : महाकालेश्वर मंदिर का एक बार फिर फिर नेशनल अवार्ड में चयन, एक साल में तीसरा सम्मान 

 ⁠

वहीं एक अन्य अधिकारी के अनुसार भाजपा द्वारा महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लेने और 19 जून को राज्य में राज्यपाल शासन लगाए जाने के बाद कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति में सुधार आया है।


लेखक के बारे में