मणिपुर में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने चार बंकर किए नष्ट

मणिपुर में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने चार बंकर किए नष्ट

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 12:27 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 12:27 PM IST

इंफाल, 30 दिसंबर (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ के बाद इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में बंदूकधारियों के चार बंकरों को नष्ट कर दिया है और तीन अन्य पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों की सीमा से लगे कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाए गए, जिसके बाद बंकरों को नष्ट कर दिया गया। इन इलाकों में पहाड़ियों पर छिपे उग्रवादियों द्वारा निचले क्षेत्रों में स्थित गांवों पर हमले किए जाने के बाद गोलीबारी हुई थी।

बयान में कहा गया है, ‘थम्नापोकपी और सनसाबी में हाल की गोलीबारी की घटनाओं में शामिल सभी उग्रवादियों को बंकर से बाहर निकाल लिया गया। चार बंकरों को नष्ट कर दिया गया है, जबकि घाटी और प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों में तीन अन्य बंकरों पर सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है।’

इसके अलावा, सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने कांगपोकपी जिले के उयोक चिंग में भी प्रभुत्व वाले क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया।

शुक्रवार को थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों में किए गए हमलों में एक पुलिसकर्मी और एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए।

कांगपोकपी जिले में समीपवर्ती पहाड़ियों से सशस्त्र बंदूकधारियों ने निचले इलाकों में बसे थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों पर हमला किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और गांव के स्वयंसेवकों ने जवाबी कार्रवाई की।

मणिपुर में पिछले साल मई में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से अब तक राज्य में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों बेघर हो गए हैं।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा