कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, दो अन्य की तलाश जारी

कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, दो अन्य की तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - April 26, 2020 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

कश्मीर। कुलगाम के गुड्डर इलाके में भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस ने संयुक्त रूप से आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। अभी यहां दो आतंकी और फंसे हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि अभी ऑपरेशन चल रहा है।

ये भी पढें: देश में COVID19 के कुल मामलों की संख्या 26917 हुई, 5913 लोग स्वस्थ तो 826 लोग…

इसके पहले बीते कल सुरक्षा बलों ने कश्मीर के पुलवामा में तीन आतंकी को ढ़ेर कर दिया था, आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए सुरक्षाबलों ने इसको अंजाम दिया, इससे पहले पुलवामा जिले में ही शनिवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी और उनका एक साथी मार गिराया था। सुरक्षाबलों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा के गोरीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, सूचना मिलते ही सुबह-सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया था।

ये भी पढें: लॉकडाउन में बीच सड़क पर बाइक सवारों से वसूली करते नजर आई पुलिस, RJD…