Secunderabad-Nagpur Vande Bharat Express Operation will be discontinued | Full list of Vnde bharat express in india

Vande Bharat Express in loss: राज्य में बंद होगी वंदे भारत एक्सप्रेस!.. नहीं मिल रही सवारी, 80 प्रतिशत सीटें चल रही बिलकुल खाली..

Secunderabad-Nagpur Vande Bharat Express Operation will be discontinued सिकंदराबाद-नागपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की 80 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं। ट्रेन की क्षमता के मुताबिक, सिर्फ 20 फीसदी यात्री सफर कर रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 30, 2024 / 04:54 PM IST
,
Published Date: September 30, 2024 4:54 pm IST

Secunderabad-Nagpur Vande Bharat Express Operation will be discontinued: नई दिल्ली: इंडियन रेलवे के द्वारा हाईस्पीड ट्रेन परियोजना के तहत भारत के लगभग सभी राज्यों में नई प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। लगभग सभी राज्यों में यह ट्रेन फर्राटे भर रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधा दर्जन से ज्यादा वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इनमें दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल थी। रेलवे की योजना हैं कि आने वाले दिनों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसकी तैयारी भी जोर-शोर से किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेनों को लोगों का बेहतर प्रतिसाद भी मिल रहा है और रेलयात्री इस नई ट्रेन से यात्रा करने के लिए भी उत्सुक है, लेकिन आज हम बात उस वंदे भारत एक्सप्रेस की कर रहे हैं जिन्हे सवारी नहीं मिल रही हैं। आलम यह है कि ट्रेन की 80 फ़ीसदी सीटें खाली ही दौड़ रही है।

Vande Bharat Express trains gain international appeal – Here's why foreign  buyers are interested in Indian Railway's semi-high speed train - Railways  News | The Financial Express

Full list of Vnde bharat express in india

80 फ़ीसदी सीटों की बुकिंग नहीं

दरअसल, सिकंदराबाद-नागपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की 80 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं। ट्रेन की क्षमता के मुताबिक, सिर्फ 20 फीसदी यात्री सफर कर रहे हैं। ट्रेन खाली डिब्बों के साथ ही फेरे लगा रही है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 सितंबर (रविवार) को वंदे भारत ट्रेन नंबर (20102) सिकंदराबाद से नागपुर के लिए चली थी। इस ट्रेन के रवाना होने से कुछ देर पहले तक 1200 से ज्यादा सीटें खाली थीं। जबकि ट्रेन की कुल क्षमता 1440 सीटों की है। इसके अलावा दो एग्जीक्यूटिव क्लास कोच, जिनमें कुल 88 सीटें हैं, इनमें 10 से भी कम यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था।

Jharkhand To Get Three New Vande Bharat Express Services From September 15

Secunderabad-Nagpur Vande Bharat Express Operation will be discontinued इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को 16 सितंबर को शुरू किया गया था। रेलवे की योजना महाराष्ट्र के विदर्भ को रामागुंडम, काजीपेट और सिकंदराबाद से जोड़ना था। ताकि स्थानीय लोगों को व्यापारिक, पारिवारिक या पर्यटन संबंधी यात्रा का फायदा मिल सके।

हटाए जायेंगे कोच

फिलहाल सिकंदराबाद से नागपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन यात्रियों की भारी कमी से जूझ रही है। अब आशंका जताई जा रही हैं कि इस ट्रेन को कुछ दिनों बंद कर दिया जाए। हालांकि रेल अधिकारियों का कहना है कि अगर यात्री कम रहेंगे तो इसके कोच (डिब्बों) की संख्या कम कर दी जाएगी। मौजूदा समय में 20 डिब्बों की चल रही है। इसे घटाकर 8 डिब्बों की की जा सकती है। ऐसे में सीटों की संख्या 500 से ज्यादा कम हो जाएंगी।

SMVT Bengaluru-Kalaburagi Vande Bharat Express Train: Route, Time, Chair  Car And Executive Class Ticket Fare

54 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन

Secunderabad-Nagpur Vande Bharat Express Operation will be discontinued पिछले दो सालों में ही हाईस्पीड ट्रेनों के नए सञ्चालन और विस्तार में इंडियन रेलवे ने काफी प्रगति की है। बात करें देशभर में कुल वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तो पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 15 फरवरी 2019 को किया गया था, जो दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी। आज की तारीख तक देश के अलग-अलग रेल रूट पर कुल 54 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करती हैं। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 160 किमी/घंटा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers