Section 144 Imposed In Noida: शहर में चार दिनों के लिए लागू की गई धारा 144, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Section 144 Imposed In Noida: शहर में चार दिनों के लिए लागू की गई धारा 144, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 09:31 AM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 09:31 AM IST

नोएडा। Section 144 Imposed In Noida: देशभर में आज गंगा दशहरा और कल बकरी ईद का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने चार दिनों के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। यहां 16 से लेकर 19 जून तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नमाज, पूजा-अर्चना और जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।

Read More: Sanjay Dutt Reached Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता संजय दत्त, बालाजी महाराज के दर्शन कर धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद 

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि त्योहार के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की जा रही है। बता दें कि गंगा दशहरा रविवार यानी आज मनाया जाएगा, जबकि बकरीद सोमवार को है। पुलिस के आदेश के अनुसार, बिना विशेष अनुमित के सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रार्थना, पूजा, जुलूस और अन्य धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) हिरदेश कठेरिया ने कहा, “असामाजिक तत्वों से लोक व्यवस्था को संभावित खतरे के मद्देनजर, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ऐसे व्यक्ति शांति भंग कर सकते हैं.” उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर धारा 144 गौतमबुद्धनगर आयुक्तालय में 16 से 19 जून तक लागू रहेगी।

Read More: Petrol Diesel Price Today: 2.33 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतोंं में भी ताबड़तोड़ गिरावट, ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स को बड़ी राहत

Section 144 Imposed In Noida: वहीं ईद की नमाज के मौके पर सोमवार को सेक्टर-8 मस्जिद के आसपास वाहनों के रास्तों में बदलाव होगा। सुबह 6 से दोपहर करीब 1 बजे तक वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस की योजना के मुताबिक सेक्टर छह चौकी से झुंडपुरा चौक तक जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-6 चौकी से ई ब्लॉक चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp