श्रीनगर। J&K Vidhan Sabha Chunav Phase 2 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है जिसमें करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज चुनावी मैदान में जिन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं।
J&K Vidhan Sabha Chunav Phase 2 : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कंगन विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए लोग कतार में खड़े हैं। केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में पात्र मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
#WATCH | Ganderbal, J&K: People queue up at a polling station in Kangan Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/aBe1JqvPmh
— ANI (@ANI) September 25, 2024
मेंढर विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार जावेद राणा ने पुंछ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भाजपा ने मुर्तजा अहमद खान को मैदान में उतारा है, जबकि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने नदीम अहमद खान को मैदान में उतारा है। वोट डालने के बाद मेंढर विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार जावेद राणा ने कहा, “बहुत लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल हो रहा है… मैं मतदाताओं से जेकेएनसी को वोट देने की अपील करता हूं ताकि हम साबित कर सकें कि 5 अगस्त 2019 को लिया गया फैसला गलत था।”
#WATCH | Poonch, J&K: After casting his vote, JKNC candidate from Mendhar assembly constituency, Javed Rana says, “Democracy is being restored in J&K after a very long time…I appeal to the voters to vote for JKNC so that we can prove that the decision taken on 5th Aug 2019 was… https://t.co/AcgtZHY7da pic.twitter.com/J8rsJeWI8S
— ANI (@ANI) September 25, 2024
हागी करम दीन भट, जो खुद को 102 साल का बताते हैं, रियासी के एक मतदान केंद्र पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डालते हैं। वे कहते हैं, “अगर अच्छी सरकार बनती है तो बहुत काम होगा…युवाओं को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, व्यवसाय स्थापित होने चाहिए…सभी को आकर अपना वोट डालना चाहिए और सभी मतदाताओं से अपील करनी चाहिए कि वे आकर वोट करें…”