1 मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण, 60 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, सरकारी केंद्रों में मुफ्त में लगेगा टीका

1 मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण, 60 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, सरकारी केंद्रों में मुफ्त में लगेगा टीका

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नई दिल्ली। देश में मार्च महीने से कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। 1 मार्च से 60 से अधिक आयु के लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा। 45 साल से अधिक उम्र के लोग जिन्हें दूसरी बीमारियां भी हैं उन्हें भी टीका लगाया जाएगा। सरकारी केंद्रों पर कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे भारत का सबसे तेज टीकाकरण बताया है। 

पढ़ें- नवा रायपुर में 5 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क…

जावड़ेकर के मुताबिक 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें कोई दूसरी बीमारी है, उनका टीकाकरण किया जाएगा।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई…

10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीके लगाए जाएंगे। जो लोग 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाएंगे, उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पतालों में लगवाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिनों में घोषणा करेगा।

पढ़ें- सांसदों ने केंद्र सरकार को दिया गोबर खरीदने का …

देश में पिछले 24 घंटे में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,46,907 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है।