Second major terrorist attack in Poonch within 60 hours, 2 soldiers martyred, Army surrounded the entire area by closing the highway

पुंछ में 60 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, हाइवे बंद कर सेना ने पूरे इलाके को घेरा

Second major terrorist attack in Poonch within 60 hours, 2 soldiers martyred, Army surrounded the entire area by closing the highway

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: October 15, 2021 10:21 am IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार रात को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए। सेना के जवान पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर युवक का हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटकाया..अब प्रदर्शकारियों के मंच के पास मचा हंगामा

‘मेंढर सब डिवीजन में नार खास क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी के दौरान एक जेसीओ और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई.’

पढ़ें- दशहरा ‘विजयादशमी’ आज.. जानिए शुभ-मुहूर्त और संपूर्ण पूजन विधि

पुंछ जिले के मेंढर के भाटाधुडिया इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने इलाके की घेरा बंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए भिंबर गली से पुंछ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया।

पढ़ें- आर्यन कैदी नंबर 796.. शाहरुख खान ने मनी ऑर्डर से बेटे को भेजे 4500 रुपए

इससे पहले सोमवार को भी पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हुए थे।