Google Fraud Alert: क्या आप भी गूगल पर सर्च कर रहे घर बैठे पैसे कमाने का तरीका..? जान लें ये जरूरी बात वरना…

Google Fraud Alert: सावधान...! गूगल पर भूलकर भी सर्च न करें घर बैठे पैसे कमाने का तरीका, जान लें ये जरूरी बात वरना...

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 02:31 PM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 02:36 PM IST

Google Fraud Alert:  क्या आप भी बेरोजगार हैं या नौकरी के बावजूद भी किसी अच्छे नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इसके लिए गूगल का सहारा ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ये आपके लिए खतरा साबित हो सकती है और आपको लाखों की चपत भी लगवा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप गूगल पर ऑनलाइन नौकरी की तलाश करते हैं तो स्कैमर्स के जाल में फंस सकते हैं।

Read more: Yamaha Motoroid 2: बिना हैंडल और मालिक के इशारों पर चलेगी ये धांसू बाइक, जानें कीमत और दमदार फीचर्स के बारे में 

गूगल पर जॉब सर्च करने से पहले सावधान

लाकडॉउन के बाद से कई ऐसी कंपनियां आई जो लोगों को घर बैठें आनलाइन वर्क करवाती है। ऐसे में अगर आप कोई फुल टाइम या पार्ट टाइम नौकरी गूगल पर तलाश रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि घर बैठे कमाई कराने, वाले ऑफर्स आपको सड़क पर ला सकते हैं।

जॉब के बहाने पैसे ठगने का तरीका

कई बारे ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग पार्ट टाइम जॉब या घर बैठे कमाई करने के चक्कर में लाखों रुपये गवां बैठते हैं। बता दें कि ये ऑफर्स केवल लोगों को अपने जाल में फंसाने के तरीके होते हैं। लोग अच्छा ऑफर या पे- स्केल देखकर क्लिक करते हैं और स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं।

वेरिफाइड पोर्टल पर तलाशे नौकरी

गूगल पर कई ऑनलाइन पोर्टल मिलते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना है की इसमें से वेरिफाइड कौनसा है। ऐसा करने से आप स्कैमर्स की जाल में फंसने से बच सकेंगे। वहीं, जॉब पोर्टल अलसी है या फेक ये जानने के लिए पोर्टल की वेबसाइट की डिजाइन और कंटेंट की जांच करें। अगर वेबसाइट अच्छी तरह से डिजाइन की गई है और इसमें सही जानकारी है, तो ये एक भरोसेमंद पोर्टल होने की संभावना ज्यादा है। एक रियल और सही पोर्टल आपकी प्राइवेसी मेंटेन करता है।

Read more: Principal Forced To Take Shower: प्रिंसिपल ने 5 मासूम छात्रों से उतरवाए कपड़े, फिर कड़कती ठंड में करवाया ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो…. 

वेरिफाइड पोर्टल की कैसे पहचान करें

  • वेबसाइट का लोगों, डिजाइन और कंटेंट की जांच करें।
  • पोर्टल के बारे में ऑनलाइन सर्च करें इसके बारे में लोगों के रिव्यू पढ़ें।
  • दूसरे लोगों के एक्सपीरियंस पढ़कर आपको पोर्टल के बारे में बेहतर समझ हो सकती है।
  • पोर्टल की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें।
  • प्राइवेसी पॉलिसी में ये बताया गया होता है कि पोर्टल आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है।

गूगल पर जॉब ऑफर को सावधानी से पढ़ें

अगर आपको गूगल पर घर बैठे जॉब ऑफर मिल रहा है तो उस ऑफर को स्वीकार करने से पहले ये बातें जरूर जान लें…

  • जॉब ऑफर में कंपनी का नाम, एड्रैस और कॉन्टैक्ट डिटेल्स दी गई है या नहीं।
  • जॉब ऑफर में जॉब की पोजिशन, जिम्मेदारियां और सैलरी की जानकारी दी गई है या नहीं।
  • जॉब ऑफर में अप्लाई करने की प्रक्रिया बताई गई है या नहीं।
  • इस बात का विशेष ध्यान दें कि अगर कोई ऑनलाइन कंपनी ज़ब देने के समय पैसे मांगती है तो वो साफतौर पर धोकाधड़ा का इशारा है। क्योंकि कोई भी कंपनी जॉब देते समय पैसे नहीं मांगती।
  • किसी भी जॉब लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें। ये लिंक आपको नकली वेबसाइट्स पर ले जा सकते हैं, जहां आपके डेटा को चुराया जा सकता है.
  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहीं से अप्लाई करें।
  • किसी जॉब को देखकर उसके जाल में फंसने के बजाय सोशल मीडिया पर और गूगल पर उसके रिव्यू चेक करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp