लॉकडाउन में बेरोजगारों के लिए तलाशा काम, निगम प्रशासन ने तैयार की स्कीम

लॉकडाउन में बेरोजगारों के लिए तलाशा काम, निगम प्रशासन ने तैयार की स्कीम

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

आगरा । उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण ना फैलने देने के लिए सख्ती तो बरती ही जा रही है,आवश्यक कार्यो के लिए पूरी सुरक्षा के साथ नई भर्तियां भी की जा रही हैं। लॉकडाउन में आगरा नगर निगम मनरेगा की तर्ज पर ऐसे दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार देगा, जो सफाई कार्य, बागवानी जैसा काम कर सकेंगे। संविदा आधार पर रोजगार की ये व्यवस्था तीन माह तक के लिए होगी। इस बीच वे जब चाहें काम छोड़ सकेंगे।

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग के लिए अब तक तक सबसे बड़ा दान, ट्विटर के सीईओ ने किया..

पूरे उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जीविका चलाने के लिए मजदूरों को शासन की ओर से एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं ऐसे भी मजदूर हैं,जो कहीं रजिस्टडर्ड नहीं हैं, इनके लिए अब शासन ने नई स्कीम बनाई है, जिसके तहत ऐसे दिहाड़ी मजदूर जो नगर निगम के काम कर सकते हैं। इन्हें नगर निगम की ओर से मजदूरी दी जाएगी। नगर निगम मनरेगा की तर्ज पर उन्हें जॉब कार्ड देगा और न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अमेरिका और ब्राजील के बाद इजरायल ने भी ‘थैंक्यू’ कहा, नेतन्याहू ने …

इसके लिए स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों ने दिहाड़ी मजदूरों की सूची को खंगालना शुरू किया है। नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि कोई ई-रिक्शा या ऑटो चालक या अन्य कोई ऐसा काम जिसमें शारीरिक बल की जरूरत होती है उसे शायद ही करेगा, लेकिन जो मजदूर हैं, बेलदार हैं, पल्लेदार हैं वे इस काम को कर सकेंगे। लिहाजा ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है और उनके फोन नंबरों पर फोन करके बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- तबलीगी ने पूरे पाकिस्तान में फैला दिया कोरोना, 500 पॉजिटिव मरीज मिल…

नगर निगम के रिकार्ड के हिसाब से ऐसे करीब 5000 लोगों की सूची मिली है। नगर निगम में एक-एक हजार लेने के लिए करीब 28000 मजदूरों ने आवेदन किए थे। 4000 अपात्र पाए गए थे। शेष का काम के आधार पर सत्यापन किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत लोगों को रोजगार मिल जाएगा और उनकी आमदनी का जरिया भी हो जाएगा। संविदा मजदूरों को नगर में सफाई कार्यो में लगाया जाएगा