कुलपतियों के चयन के लिए खोज समितियां: केरल के राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने चूक की

कुलपतियों के चयन के लिए खोज समितियां: केरल के राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने चूक की

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 05:56 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 29 जून (भाषा) केरल में छह विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के चयन के लिए खोज समितियों के गठन के एक दिन बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि वह अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन उनके कार्यालय द्वारा बार-बार स्मरण दिलाए जाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जानबूझकर चूक की गई।

राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में खान ने शुक्रवार को केरल विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज, एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी एंड मलयालम यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के चयन के लिए अधिसूचना जारी की।

खान ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में मीडिया में आई खबरों का हवाला दिया और दावा किया कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे खोज समितियों के लिए अपने प्रतिनिधि न भेजें।

खान ने कहा, ‘‘मेरा कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि विश्वविद्यालयों में नियमित कुलपति हों। मैं विश्वविद्यालयों को पत्र भेज रहा हूं। मैंने केरल यूनिवर्सिटी को छह स्मरण पत्र भेजे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए बुलाई गई पिछली बैठक में शिक्षा मंत्री वहां पहुंचीं और उन्होंने बैठक में व्यवधान डाला।

भाषा

सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल