82 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को पथरीले रास्तों में 7 KM पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, SDRF टीम की हो रही प्रशंसा

82 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को पथरीले रास्तों में 7 KM पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, SDRF टीम की हो रही प्रशंसा

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 07:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

उत्तराखंड। आपदा हो या कोई अप्रिय स्थिति एसडीआरएफ की टीम हमेशा तत्परता से अपना दम खम दिखाती आई है।

पढ़ें- आश्रम में संन्यासी पर जानलेवा हमला, लोहे के रॉड से बुजुर्ग और युवती…

अब पिथौरगढ़ में एसडीआरएफ ने एक और मिसाल पेश की है। एक 82 वर्षीय कोविड संक्रमित बुजुर्ग को 7 किलोमीटर ऊबड़-खाबड़ रास्ते को पार कर टीम ने एंबुलेंस तक पहुंचाया।

पढ़ें- शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, राज्य में 31 के बाद खुल सकते हैं अं…

पढ़ें-  IBC24 की खबर का बड़ा असर, टीकाकरण नहीं कराने वाले कर्मचारियों के नह…

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को एसडीआरएफ की टीम कंधों पर उठाकर पथरीले रास्तों में पूरे 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर एंबुलेंस तक पहुंचाया है। टीम की काफी तारीफ हो रही है। टीम के जज्बे पर लोग काफी फक्र कर रहे हैं।