SDM Kulbhushan Bansal arrested on charges of unnatural relationship with a sanitation worker

SDM Kulbhushan Bansal Arrested: बन्दूक दिखाकर कराता था अपने प्राइवेट पार्ट की मालिश.. देता से नौकरी से बेदखल करने की धमकी.. कुकर्मी SDM अफसर गिरफ्तार..

SDM Kulbhushan Bansal arrested on charges of unnatural relationship with a sanitation worker

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 03:54 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 3:51 pm IST

SDM Kulbhushan Bansal arrested on charges of unnatural relationship with a sanitation worker: हांसी। तत्कालीन एसडीएम कुलभूषण बंसल को कुकर्म व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा प्रशासनिक सेवा के अफसर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मसाज करवाने के दौरान पिस्तौल दिखाकर कुकर्म करने का आरोप है। इससे जुड़ा वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुआ था। इसके बाद गमंभीरता दिखाते हुए प्रदेश सरकार ने कुलभूषण बंसल को निलंबित कर दिया था।

Hansi SDM Viral Video

Read More: Anaya bangar Instagram: ‘आर्यन’ से ‘अनाया’ बनने के बाद संजय बांगर के बेटे के शरीर में हुए ये बदलाव, सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा

हिसार के सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मोहन ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति की एक शिकायत डाक के माध्यम से मिली जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ने शिकायत की जांच की। जांच के दौरान पीडि़त व्यक्ति से संपर्क किया और उसको हिसार बुलाकर बयान दर्ज किए गए। पुलिस उपाधीक्षक ने अपनी जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की।

SDM Kulbhushan Bansal arrested on charges of unnatural relationship with a sanitation worker: उन्होंने बताया कि सिविल लाइन थाना ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर एचसीएस कुलभूषण बंसल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 व 506 के अलावा एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि वह वर्ष 2020 से मसाज का काम कर रहा है। अधिकारी उसको 200 रुपये के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था। इसके बाद अधिकारी ने उसको ठेकेदार के माध्यम से स्वीपर के पद पर नौकरी दिलवाई और अब वह पब्लिक हेल्थ विभाग में कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत है।

Read Also: Professor Recruitment New Rules: अब ये लोग भी बन सकेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रोफेसर, भर्ती नियमों में बदलाव की तैयारी में UGC 

SDM Kulbhushan Bansal arrested on charges of unnatural relationship with a sanitation worker: करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने उसको मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई और बाद में उसने प्राइवेट पार्ट पर भी मसाज के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी और साथ ही नौकरी से निकालने की भी धमकी दी। इसके बाद मजबूरन उसको अप्राकृतिक संबंध बनाना पड़ा। पीडि़त ने बताया कि अधिकारी की इन हरकतों से वह काफी परेशान हो चुका है। इज्जत बचाने के लिए उसके सामने आत्महत्या की नौबत आ चुकी है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers