Scooty bought with coins: इंसानी जूनून और सपना उससे जो कराये कम हैं। फिर वह इंतज़ार हो या एतबार। फिलहाल हम जो किस्सा आपको बताने जा रहे हैं वह एक शख्स के इंतज़ार और उसके ख़ास सपने से जुड़ा हैं। इंतज़ार पैसे जमा होने का और सपना स्कूटी खरीदने का।
दरअसल असम राज्य के बोरागांव में एक हैरान करने वाला मामला सुर्ख़ियों में हैं। यहाँ मोहम्मद सैदुल हक नाम के एक शख्स को स्कूटी की सवारी का ऐसा जूनून सवार था की वह कई सालो तक पैसे जमा करता आ रहा। हैरानी की बात यह हैं की वह यह पैसे नोटों के तौर पर नहीं बल्कि सिक्के के रूप में जमा करता रहा। जब स्कूटी खरीदने लायक पैसे जमा हो गए तो वह सीधे स्कूटी के शोरूम पहुंचा। इस दौरान उसके कंधो पर एक भारी बोरा टंगा था, जिसपर 90 हजार रूपये के दस, पांच, एक और दो रूपये के सिक्के थे।
Scooty bought with coins: मोहम्मद सैदुल हक ने बताया की वह बोरागांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हैं और स्कूटर खरीदना उसका सपना है। उसने 5-6 साल पहले सिक्के जमा करना शुरू किया था। आखिरकार, उसने अपना सपना पूरा कर लिया है। अब वो वास्तव में खुश है।
नवरात्रि का बड़ा तोहफा, वेतन-भत्तों में की गई बढ़ोत्तरी, कैबिनेट ने दी मंजूरी, इन्हें मिलेगा लाभ
दोपहिया शोरूम के मालिक ने कहा कि जब मेरे एक्जीक्यूटिव ने मुझे बताया कि एक ग्राहक हमारे शोरूम में 90,000 रुपये के सिक्कों के साथ एक स्कूटर खरीदने आया है, तो मुझे खुशी हुई, क्योंकि मैंने टीवी पर ऐसी खबरें देखी थीं। मैं चाहता हूं कि वह भविष्य में एक चारपहिया वाहन खरीद लें।
"I run a small shop in Boragaon area and it was my dream to buy a scooter. I started to collect coins 5-6 years ago. Finally, I have fulfilled my dream. I am really happy now," said Md Saidul Hoque pic.twitter.com/Vj4HsOqI3v
— ANI (@ANI) March 22, 2023
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
3 hours ago