नई दिल्ली । मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बेहद मुश्किल में नजर आ रही है। पार्टी के नाराज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस अंदेशे को और मजबूती दे दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी सिंधिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी । वहीं चर्चा है कि सिंधिया आज ही पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंप सकते हैं। वहीं राजधानी भोरपाल में बीजपी विधायकों की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है।
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, आज शाम बीजेपी में शामिल हो सकते है ज्योतिरादित्य सिंधिया : सूत्र @narendramodi @JM_Scindia @INCMP
#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshCrisis @AmitShah @BJP4MP pic.twitter.com/6SLjxhujE0
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2020
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद, आज
बीजेपी सूत्रों के हवाले खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में शामिल करने और उनकी पार्टी में भूमिका पर गंभीरता से मंथन चल रहा है। बीजेपी का भरोसा है कि दो दिन के अंदर कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस कर सकती है बड़ी कार्रवाई : सूत्र @INCMP #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshCrisis @OfficeOfKNath @JM_Scindia pic.twitter.com/SDtXxCsC38
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2020
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी से मिले सिंधिया, कार्यकारी अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा
खबर है कि कांग्रेस के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेज सकते हैं। ऐसे विधायकों की संख्या 20 हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कमलनाथ सरकार गिर जाएगी । चर्चा इस बात की भी है कि अगर सिंधिया बीजेपी में ज्वाइन करते हैं तो उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं कांग्रेस के अंदरखाने से ये हलचल है कि सिंधिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at Prime Minister Narendra Modi’s residence pic.twitter.com/K6fKae9sPC
— ANI (@ANI) March 10, 2020