600 वैज्ञानिकों ने मांगे गोबर की चिप से मोबाइल फोन रैडिएशन कम होने के दावे के सबूत

600 वैज्ञानिकों ने मांगे गोबर की चिप से मोबाइल फोन रैडिएशन कम होने के दावे के सबूत

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) करीब छह सौ वैज्ञानिकों और विज्ञान के शिक्षकों ने राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया को पत्र लिखकर कहा है कि वह गोबर की चिप से मोबाइल फोन विकिरण कम करने में मदद मिलने संबंधी अपनी दावों को साबित करने के लिए साक्ष्य पेश करें।

Read More News: उन्होंने देश के लोगों को धोखा दिया : पीडीएम, मरियम नवाज का आरोप-आपसे सवाल करो तो सेना के पीछे छिप जाते हो

‘इंडिया मार्च फॉर साइंस’ की मुंबई शाखा ने एक बयान में कहा कि वैज्ञानिकों ने यह भी जानकारी मांगी है कि इस संबंध में वैज्ञानिक प्रयोग कब एवं कहां हुए और मुख्य जांचकर्ता कौन था।

उन्होंने यह भी जानकारी मांगी कि इस संबंधी अध्ययन के परिणाम कहां प्रकाशित हुए।

Read More News: जय विलास पैलेस के गेट के बाहर कांग्रेस देगी मौन धरना, किसान की मौत के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

कथीरिया ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि घरों में गोबर रखने से ‘विकिरण’ कम होता है और एक ‘गोबर की चिप’ बनाई गई है जो मोबाइल फोन से होने वाले विकिरण को कम कर सकती है।

Read More News: 7 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया नेस्तनाबूत, फसलों को रौंदा