पूरे राज्य में आज से खुलेंगे स्कूल, 10वीं – 12वीं की लगेगी कक्षाएं, उत्तराखंड सरकार का फैसला

कोरोना की घटती रफ्तार के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल (Uttarakhand School Open) खोलने का फैसला लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2022 / 02:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

Uttarakhand School Reopening news: कोरोना की घटती रफ्तार के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल (Uttarakhand School Open) खोलने का फैसला लिया गया है। इस दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश में प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल आज से भौतिक रूप से खुलेंगे जबकि आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा 9 और इससे नीचे के बच्चों के स्कूल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

read more: सीएम शिवराज कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे डोर टू डोर प्रचार

बता दें कि प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश किया था, लेकिन अब कक्षा 10 वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का फैसला लिया गया है।

read more: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बनेगा भारत का पहला ‘जियो पार्क’
वहीं, उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधु के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। वहीं, आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के समय कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का सख्ती से पालन किया जाएगा। जहां पर आज से 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र स्कूल जा सकेंगे और पढ़ाई कर सकेंगे, हालांकि, स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन करने का निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए गाइडलाइंस शिक्षा विभाग की ओर से अलग से जारी की जाएगी।

read more: कुत्ते के बच्चे के ट्रक की चपेट में आने पर चालक की पिटाई, व्यथित होकर की आत्महत्या
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा कक्षा एक से 9वीं तक के सभी स्कूल अभी बंद ही रहेंगे। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेंज जारी रहेंगी। वहीं सूबे में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2490 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, बीते गुरुवार को 3999 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।