फिर से बंद किए जाएंगे स्कूल! तीसरी लहर के मद्देनजर लिया जा सकता है फैसला, जानिए इस राज्य के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

तीसरी लहर के मद्देनजर लिया जा सकता है फैसला! Schools will be closed again! Decision can be taken in view of third wave

  •  
  • Publish Date - August 6, 2021 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है उन राज्यों में भी स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के स्कूल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान आया है। हालात सुधरने के बाद स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है, लेकिन तीसरी लहर आई तो फिर स्कूलों को बंद किया जा सकता है।

Read More: SBI ने 8500 अप्रेंटिसशिप की नियुक्ति की रद्द, इस लिंक के जरिए ले सकते हैं फीस रिफंड 

सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने दो अगस्त से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद से प्रदेश में स्कूल खुल रहे हैं और छात्रों का आना भी शुरू हो गया है। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्कूलों के बंद रहने से छात्रों को नुकसान का समना करना पड़ा है, लेकिन शिक्षक और अभिभावक की ओर से भी राय थी कि स्कूलों को पूरी सुरक्षा के साथ खोला जाना चाहिए।

Read More: होटल ईगल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, संदिग्ध अवस्था में मिले तीन युवक-युवती, आपत्तिजनक सामान भी जब्त

फिलहाल सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोल दिया है, लेकिन अगर तीसरी लहर की दस्तक होती है तो स्कूलों को फिर से बंद करने का सरकार फैसला ले सकती है।

Read More: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.26 प्रतिशत, 3 जिलों में 5 अगस्त को नहीं मिले नए मरीज