School Closed: घने कोहरे की आगोश में डूबा ये जिला, बंद किए गए आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया निर्देश

School Closed: घने कोहरे की आगोश में डूबा ये जिला, बंद किए गए आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 08:24 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 08:24 PM IST

पीलीभीत। School Closed: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में इस वक्त मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में एक दिन का अवकाश बढ़ाने का आदेश दिया है। बुधवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। घने कोहरे के चलते सड़कें भीग गईं।

Read More: CBSE Superintendent Recruitment 2025: युवाओं के पास CBSE अधीक्षक बनने का शानदार मौक़ा.. 142 पदों के लिए सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, देखें पूरा विवरण

बता दें कि, शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को स्कूल खुलने थे, लेकिन घने कोहरे और भीषण ठंड को देखते हुए एक दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया। डीएम संजय कुमार सिंह के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया गया। बीएसए ने इस संबंध में रात करीब 10 बजे निर्देश जारी किए, जिससे अभिभावकों और बच्चों में थोड़ी असमंजस की स्थिति रही।

Read More: Ratlam News: साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने पुलिस ने कसी कमर, 4 हजार से भी ज्यादा मोबाइल नंबरों को किया ब्लॉक 

School Closed:  वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि, मंगलवार को अधिकतम 19.3 व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, सोमवार को अधिकतम 20.7 व न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि, अभी तीन दिन तक कोहरे की समस्या ऐसे ही बनी रहेगी। जिले में दो दिन ऑरेंज अलर्ट है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp