School Closed Latest News: फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

School Closed Latest News: फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी Rajasthan School Closed Latest News

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 03:31 PM IST

Rajasthan School Closed Latest News: राजस्थान। पहाड़ों पर जारी भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी इलाके कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे हैं। राजस्थान में बढ़ती शीतलहर के बीच बढती ठंड के चलते अजमेर कोटा सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी भारत में ठंड और शीतलहर की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी, जिससे राज्य में तापमान में और गिरावट आ सकती है।

Read More: BJP Sankalp Patra : महिलाओं के लिए खुशखबरी.. हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, बीजेपी ने कर दी घोषणा 

19 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे स्कूल

शीतलहर के बढ़ते प्रभाव के कारण अजमेर में  20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, शीत लहर को देखते हुए कोटा जिलाधिकारी ने फिर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। आदेश के मुताबिक, अजमेर जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शुक्रवार और शनिवार को अवकाश रहेगा। 19 जनवरी को रविवार का अवकाश है, ऐसे में स्कूल 20 जनवरी, सोमवार को फिर से खुलेंगे।

Read More: Prayagraj Weather Update: महाकुंभ के बीच बदलने जा रहा प्रयागराज का मौसम, झमाझम बारिश और कोहरा बढ़ाएगा श्रद्धालुओं की परेशानी, IMD ने दी ये चेतावनी 

कोटा में 18 जनवरी तक स्कूलों रहेंगे बंद 

शीत लहर को देखते हुए कोटा में भी 18 जनवरी कर छुट्टियों का ऐलान किया गया है। बता दें कि, पहले 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया था। जबकि छठी कक्षा से 12वीं तक स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित किये जाएंगे। डीग और बूंदी में भी 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां क्यों बढ़ाई गई हैं?

राजस्थान में बढ़ती शीतलहर और ठंड के कारण अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं।

अजमेर में स्कूल कब तक बंद रहेंगे?

अजमेर में स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे।

यह छुट्टियां किन कक्षाओं के लिए लागू हैं?

अजमेर जिले में प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित की गई हैं।