School Winter Holiday Latest News: 28 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुले रहने पर होगी कड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

28 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुले रहने पर होगी कड़ी कार्रवाई, म: Government issued order for winter vacation till 28 February

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 01:04 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 01:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर: School Winter Holiday Latest News ठंडी का सीजन शुरू होने के साथ ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का दौर भी शुरू हो गया है। वहीं, मैदानी इलाकों के स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। उत्तर भारत के उच्च पर्वतीय और हिमपात वाले इलाकों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को 10 दिसंबर से ही बंद कर दिया गया है।

Read More : Bhopal Samachar : राजधानी में फिर दिखा बाघ का मूवमेंट.. अपने तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन, सक्रिय हुआ ​वन विभाग

School Winter Holiday Latest News जारी निर्देश के अनुसार पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक और छवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक अवकाश रहेगा। इस बीच, जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं से 12वी कक्षा तक की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में शुरू हो सकती हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने शीत क्षेत्र (विंटर जोन) में आनेवाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शरदकालीन अवकाश की अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए शरदकालीन अवकाश 10 दिसंबर 2024 से होगा जबकि माध्यमिक, उच्च और उच्चतर स्कूलों में अवकाश 16 दिसंबर से शुरु होगा। अवकाश की अवधि 28 फरवरी 2025 तक है।

Read More : Bastar Naxal News Today: अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले विस्फोटक के साथ 9 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

इसके अलावा कहा गया है कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को पूरा करने के लिए सभी सरकारी उच्च व उच्चतर स्कूलों के अध्यापक 10 फरवरी 2025 से आगे की अवधि के लिए संबधित शिक्षा मुख्यालय में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा अवकाश की अवधि के दौरान अगार छात्रों को जरूरत महसूस होती है तो सभी अध्यापक ऑनलाइन मोड पर उनके मार्गदर्शन व सहयोग के लिए उपलब्ध रहें। अगर कोई अध्यापक या शिक्षण संस्थान अवकाश और इससे संबंधित किसी अन्य दिशा निर्देश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, स्कूल शिक्षा विभाग के कए अधिकारी ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा को लगभग एक माह पहले आयोजित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विंटर जोन में 10वीं से 12वीं कक्षा के लिए पुराना अकादमिक सत्र बहाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द घोषित करने की व्यवस्था की जा रही है।

FAQ Section

विंटर जोन में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश की तारीख क्या है?

उत्तर भारत के उच्च पर्वतीय और हिमपात वाले इलाकों में स्कूलों का शीतकालीन अवकाश 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक रहेगा। वहीं, पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए यह अवकाश 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो गया है।

कौन-कौन से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होगा?

शीतकालीन अवकाश सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू होगा जो विंटर जोन (शीत क्षेत्र) में आते हैं। इसमें पांचवी कक्षा तक के स्कूल 10 दिसंबर से बंद होंगे और छठी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल 16 दिसंबर से बंद रहेंगे।

10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी?

जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं से 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में शुरू हो सकती हैं। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को जल्दी घोषित करने की व्यवस्था भी की जा रही है।

शीतकालीन अवकाश के दौरान छात्रों की मदद कैसे की जाएगी?

शीतकालीन अवकाश के दौरान यदि छात्रों को मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, तो सभी शिक्षक ऑनलाइन मोड पर उनकी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।

क्या शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूलों में कोई कार्रवाई की जाएगी?

अगर कोई स्कूल या शिक्षक अवकाश के निर्देशों का उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ तात्कालिक कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp