School time change today: Schools will open at 9 am from today

School time change today: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

School time change today: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 07:28 AM IST
,
Published Date: December 17, 2024 6:52 am IST

नोएडा: School time change today गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी विद्यालियों को मंगलवार से सुबह नौ बजे से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया है। सोमवार को जारी आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी। इसके अलावा, प्रशासन ने प्रदूषण और चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के कारण विद्यालयों को पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ पर चलाने का भी आदेश दिया है।

Read More: Chrystia freeland resignation: वित्तमंत्री ने दिया इस्तीफा.. मानी जाती थी सरकार की सबसे ताकतवर मिनिस्टर, जानें कौन हैं वो..

School time change today प्रशासन ने जीआरएपी के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के मद्देनजर सभी सरकारी विभागों को अलग-अलग कार्य समय लागू करने का भी आदेश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने एक आदेश में कहा, “अत्यधिक ठंड के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, सभी विद्यालयों में कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह नौ बजे से शुरू होंगी। इस संबंध में, सभी प्रधानाचार्यों को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।”

Read More: MP Crime News : बाघ का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारी, तार और उपकरण किए गए बरामद  

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 2,000 पंजीकृत स्कूल हैं, जिनमें से करीब 250 आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं जबकि 170 उप्र बोर्ड से संबद्ध हैं।

FAQ Section:

गौतम बुद्ध नगर में स्कूल का समय कब से बदला है?

1. गौतम बुद्ध नगर में स्कूल का समय 16 दिसंबर 2024 (मंगलवार) से सुबह 9 बजे से शुरू होगा। यह समय अत्यधिक ठंड और प्रदूषण के कारण बदला गया है।
क्या यह समय परिवर्तन सभी स्कूलों के लिए है?

2. हां, यह समय परिवर्तन सभी विद्यालयों के लिए लागू है, और सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे से कक्षाएं शुरू करने का आदेश दिया गया है।
जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत स्कूलों में और क्या बदलाव किए गए हैं?

3. जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत, 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को ‘हाइब्रिड मोड’ में चलाने का आदेश दिया गया है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विधियों से कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

यह समय परिवर्तन कब तक लागू रहेगा?

4. यह समय परिवर्तन अगले आदेश तक लागू रहेगा। जब तक मौसम और प्रदूषण की स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
क्या यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए है?

5. हां, यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू है। सभी स्कूलों को निर्धारित समय के अनुसार कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers