अकोला: Akola School Teacher Case कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के बाद से देश के कई राज्यों से बेटियों के साथ अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। कोलकाता की घटना के बाद महाराष्ट्र के बदलापुर से भी दो मासूम बेटियों के साथ यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। ये दोनों मामले अभी शांत हुए नहीं थे कि महाराष्ट्र के अकोला से एक और ऐसा ही मामला सामने आ गया, जिसे लेकर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Akola School Teacher Case मिली जानकारी के अनुसार मामला अकोला के एक सरकारी स्कूल का है, जहां के शिक्षक छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक ऐसा पिछले करीब 4 महीने से कर रहा है। शिक्षक की हरकत जब बर्दाश्त से बाहर हो गई तो छात्राओं ने बाल कल्याण समिति को कॉल किया और पूरी बात बताई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि मामला अकोला काजीखेड़ के एक जिला परिषद स्कूल का है, जहां पढाने वाले 47 साल के शिक्षक क्लास में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाते थे। आरोपी शिक्षक न सिर्फ अश्लील वीडियो दिखाता था बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ भी करता था। सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति के सदस्य स्कूल पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की। वहीं, इसके बाद बाल कल्याण समिति ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के बदलापुर से ऐसी ही एक शर्मनाक घटना सामने आई थी, जहां एक स्कूल अटेंडेंट ने किंडरगार्टन में पढ़ने वाली दो मासूम के साथ यौन शोषण किया था। इस घटना के बारे में पता चला तो पूरे इलाके के लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए और हजारों प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इससे लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं। वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा। बदलापुर रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और स्कूल की इमारत में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर नौ घंटे बाद विरोध प्रदर्शन खत्म कराया।
इसरो 30 दिसंबर को स्पैडेक्स मिशन को अंजाम देगा
48 mins ago