भरूच, 12 जनवरी (भाषा) गुजरात के भरूच में एक पूर्व छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह घटना पूर्व छात्रों के सम्मेलन के दौरान हुई।
पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि प्रधानाचार्य ने पहले भी उसका यौन शोषण किया था, जब वह 2021-22 में निजी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा थी। उसने उस समय मामला दर्ज नहीं कराया था क्योंकि आरोपी ने उसे चुप रहने की धमकी दी थी।
पुलिस निरीक्षक वीएस वंजारा ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य कमलेश रावल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य ने एक दिसंबर 2024 को लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया, जब वह पूर्व छात्रों के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्कूल परिसर में आयी थी।
लड़की द्वारा अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद शिकायत दर्ज की गई।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जांच जारी है। भाषा
शुभम नरेश
नरेश