School Holiday

School Holiday: स्कूली छात्रों के लिए राहत की खबर, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें वजह

School Holiday 1 से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा अवकाश का लाभ, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  August 13, 2023 / 03:29 PM IST, Published Date : August 13, 2023/3:25 pm IST

School Holiday: स्कूल के छात्रों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। स्कूली बच्चों की छुट्टियों की घोषणा हो गई है। त्योहारों के सीजन आने के साथ ही अब स्कूलों में लंबे अवकाश का लाभ मिलेगा। अगस्त महीने में कई दिनों तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही सितंबर महीने में भी कई दिन अवकाश घोषित किए गए हैं।

बच्चों को लंबी छुट्टी का लाभ

School Holiday: अगस्त में रक्षाबंधन सहित स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी घोषित की गई। इसके साथ ही भारी बारिश को देखते हुए कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है जबकि सितंबर महीने में जन्माष्टमी सहित कई बड़े त्यौहार है। जिसके बाद बच्चों को लंबी छुट्टी का लाभ मिलने जा रहा है।

अगस्त महीने में बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday: अगस्त महीने में 15 अगस्त मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन अवकाश घोषित किया गया। 16 अगस्त को नवरोज पारसी नव वर्ष की वजह से कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया। 20 अगस्त को गणेश चतुर्थी रविवार का दिन है जबकि 29 अगस्त मंगलवार को ओणम के उपलक्ष्य पर दक्षिण राज्यों में अवकाश रहेगा 30 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर अवकाश घोषित किया गया है।

सितंबर महीने में बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday: वहीं सितंबर महीने में 3 सितंबर को रविवार, 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल में अवकाश रहेगा। 10 सितंबर को रविवार, 17 सितंबर को रविवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी 20 सितंबर को गणेश चतुर्दशी का अवकाश रहेगा। वही 23 सितंबर को वीर शहादत दिवस और 24 सितंबर को रविवार है जबकि 28 सितंबर को ईद ए मिलाद के मौके पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 1 से 12वीं तक के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी कुछ छुट्टियों का लाभ मिल सकता है।

हैदराबाद : स्कूलों में 2 दिन अवकाश की घोषणा

School Holiday: हैदराबाद के स्कूलों में 29 और 30 अगस्त को 2 दिन अवकाश की घोषणा की गई है। दरअसल यह अवकाश उन स्कूलों में रहेगा। जिन स्कूलों में टीसीपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा के लिए केंद्र का चुनाव किया गया है। यहां दो दिन का अवकाश घोषित किया जाएगा। इस मामले में ए श्री देवसेना द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, बनने जा रहा नया सिस्टम, विभाग ने इन संभागों के लिए जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें- मंगल के गोचर करने से चमक उठेगी इन 6 राशियों के जातकों की किस्मत, सफलता के होगा लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें