इंफालः School College Closed Latest Order मणिपुर में इन दिनों हालात ठीक नहीं है। जिरी और असम की बराक नदियों से तीन महिलाओं व तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद फिर हिंसा भड़की हुई है। प्रदर्शनों और झड़प होने की खबरें आ रही है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजो को अनिश्चितकाल के बंद करने का ऐलान किया है। जिन जिलों के लिए यह आदेश लागू किया गया है, उनमें इंफाल पूर्व और पश्चिम, विष्णुपुर, थौबल, काकचिंग और जिरिबाम शामिल है।
School College Closed Latest Order इस बीच, घाटी के कर्फ्यू वाले पांच जिलों और जिरिबाम में सुबह पांच बजे से 12 बजे तक छूट दी गई है, ताकि लोग जरूरी वस्तुएं और दवाएं खरीद सकें। लेकिन आदेश में कहा गया है कि बिना अनुमति के धरना, रैली और सभा करने की छूट नहीं होगी।
शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला उस समय लिया गया, जब इंफाल घाटी के नागरिक समाज संगठन कोकोमी ने बुधवार को राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालयों को दो दिनों तक बंद करने का एलान किया है। कोकोमी अफ्स्पा को हटाने और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। हालांकि शिक्षण संस्थानों को इस बंद से बाहर रखा गया है।
मणिपुर में ताजा हिंसा उस समय बढ़ी जब 11 नवंबर को एक राहत शिविर से तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में दस उग्रवादी मारे गए थे। बाद में इन छह लोगों के शव मिले। पिछले साल मई से मणिपुर में मेतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा बढ़ी है, जिसमें ढाई सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।