नई दिल्ली: एक ओर देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों को अब अनलॉक-4 की गाइडलाइन का इंतेजार है। बता दें कि अनलॉक-4 की शुरुआत सितंबर माह से हो सकती है। सूत्रों के हवाले ये खबर आ रही है कि अनलॉक-4 में स्कूल-कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थानों को नहीं खोला जाएगा। इसके साथ ही इस चरण में भी कंटेनमेंट जोन पर सख्त पाबंदी जारी रहेगी। इसके अलावा इस चरण में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि अभी गृह मंत्रालय की ओर से अभी अनलॉक-4 के लिए किसी प्रकार की गाइडलान जारी नहीं की गई है। सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर जानकारी यह भी मिल रही है कि सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार आदि पर भी पाबंदी जारी रहेगी। बता दें कि 5 अगस्त को गृह मंत्रालय ने अनलॉक के तीसरे चरण की गाइडलान जारी की थी, जारी गाइडलाइन में सरकार ने जिम और योग संस्थानों को खोलने की अनुमति दी थी। वहीं, कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का भी आदेश दिया गया था।
अनलॉक-4 को लेकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और नियमित रेल सेवाओं को शुरू करने की कोई तैयारी में नहीं है। लिहाजा ये कहा जा सकता है कि रेल और विमान सेवाएं भी आगामी आदेश तक बंद ही रहेंगे। हालांकि अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सरकार मेट्रो सर्विसेज को शुरू कर सकती है।
गौरतलब है कि देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 30 लाख के पार हो गई है जिसमें से 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि करीब 7 लाख एक्टिव मामले हैं। देश में कोविड-19 के चलते 57,542 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।