School Closed Latest News: आंगनबाड़ी और स्कूलों को तत्काल बंद करने का ऐलान, रहेगी इतने दिनों की छुट्टी, बारिश न बाढ़.. सामने आई ये वजह

आंगनबाड़ी और स्कूलों को तत्काल बंद करने का ऐलान, रहेगी इतने दिनों की छुट्टी, School Closed Latest News: Order to Closed All Schools and Anganwadis Due to Tiger Panic

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 08:42 AM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 08:43 AM IST

देहरादूनः School Closed Latest News बारिश.. ना बाढ़ और ना ही कोई आपदा, फिर भी प्रशासन ने कई स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। दरअसल, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में इन दिनों एक बाघ में आतंक मचा रखा है। इलाके में बाघ खुलेआम भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। एक छात्र पर हमले के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है। द्वारीखाल क्षेत्र में 23 और 24 सितंबर को 9 विद्यालय और सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Sultanpur Robbery Case : एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, सर्राफा व्यापारी से 1.35 करोड़ लूटकर हुआ था फरार 

School Closed Latest News कलेक्टर आशीष चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जाखणीधार के उपजिलाधिकारी और द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस संबंध में किए गए अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। इलाकों में बाघ की सक्रियता को देखते हुए दोनों अधिकारियों ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया था। इसमें उन्होंने शनिवार को सुबह सात बजे द्वारीखाल क्षेत्र के ठांगर गांव में एक छात्र को बाघ के हमले का जिक्र किया। जिसमें छात्र घायल हो गया था। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के परिसर के समीप बाघ की सक्रियता की सूचना दी थी।

Read More : MP Weather Latest Update: बंगाल की खाड़ी में फिर एक्टिव हो रहा लो प्रेशर एरिया, प्रदेश के इन जिलों में 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना 

वहीं, उपजिलाधिकारी और द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी की सूचना पर जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। आशीष चौहान ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल आने-जाने में विद्यार्थी की सुरक्षा को देखते हुए द्वारीखाल क्षेत्र के 9 विद्यालय और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 और 24 सितंबर को अवकाश रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp