School Closed Latest News: Order to close all schools in Khairthal-Tijara district till November 23

School Closed Latest News: दिल्ली-एनसीआर के बाद अब यहां भी इतनों दिनों के लिए स्कूल बंद, ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई करेंगे बच्चे, आदेश जारी

दिल्ली-एनसीआर के बाद अब यहां भी इतनों दिनों के लिए स्कूल बंद, School Closed Latest News: Order to close all schools in Khairthal-Tijara district till November 23

Edited By :   Modified Date:  November 20, 2024 / 08:28 AM IST, Published Date : November 20, 2024/8:01 am IST

 

नई दिल्लीः Close all schools in Khairthal-Tijara district till November 23 देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों वायु प्रदूषण की मार झेल रही है। अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके गैस चेंबर के रूप में तब्दील हो चुके हैं। दिल्ली के अलावा देश के शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसी बीच अब खैरथल-तिजारा जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। जिला प्रशासन ने 23 नवंबर तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। खैरथल-तिजारा एडीएम शिवपाल जाट ने इसके आदेश जारी किए हैं।

Read More : Budhwar Ke Upay: बुधवार को ‘ओम गं गणपतये नमः:’ मंत्र का जाप करने के साथ करें ये उपाय, गजानन की कृपा से हर कार्य में मिलेगी सफलता 

Close all schools in Khairthal-Tijara district till November 23 आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 450 पार कर जाने के बाद राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर को आदेश जारी किए थे। उसी के अनुसरण में खैरथल-तिजारा में स्थित सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5वीं तक) 20 नवंबर से 23 नवंबर तक भौतिक अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान शिक्षक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित करने की व्यवस्था करेंगे। एडीएम ने कहा है कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही लागू होगा।

School Holiday Order

Read More : Remove Belly Fat: पेट पर जमा घी-मक्खन पिघला देगा ये बीज, कुछ दिन में पेट हो जाएगा अंदर, बस कर ले ये काम

इधर दिल्ली में बुधवार को सुबह के समय भी एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया गया। द्वारका और उत्तम नगर में 388, जनकपुरी में 384, सुखदेव विहार में 381, अलीपुर में 379, शालीमार बाग में 377, रोहिणी में 382, मॉडल टाउन में 377 दर्ज किया गया। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से ज्यादा है। मौसम विभाग ने बुधवार को घना कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है। जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार को दिन का तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। शाम के दौरान ठंडी हवाएं चलीं और शहर में कोहरा छाया रहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp