पढ़ाई में पैसा नहीं बनेगा बाधा, 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को इस स्कीम से मिलेगा स्कॉलरशिप का लाभ

Scholarship for 9th to 12th students 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिल रही है 5 से 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, जानें क्या है स्कीम

  •  
  • Publish Date - January 15, 2023 / 04:22 PM IST,
    Updated On - January 15, 2023 / 04:22 PM IST

Scholarship for 9th to 12th students: नई दिल्ली। देश में ऐसे कई बच्चे है जो आगे की पढ़ाई करना चाहते है। लेकिन आर्थिक के चलते वे पढ़ाई नहीं कर पाते है। छात्रों की इसी समस्या को देकते हुए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं भी संचलित कर रहीं है। जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए। साथ ही इन योजनाओं की का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि उन्हें पढ़ाई करने मेंकोई जिक्कतों का सामना न करना पड़े। तो आज हम आपको इ्ही योजनाओं ेक बारे में बताने जा रहे है जिसका फायदा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र उठा सकते है।

विद्यार्थी प्रतिभा योजना

Scholarship for 9th to 12th students: दिल्ली सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम विद्यार्थी प्रतिभा योजना है। स्कीम के अंतर्गत दिल्ली सरकार 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 5 से लेकर 10 हजार रुपये की राशि प्रदान कर रही है। दिल्ली सरकार की विद्यार्थी प्रतिभा स्कीम का उद्देश्य उन छात्रों को लाभ देना है, जो 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं।

सरकार देगी आर्थिक मदद

Scholarship for 9th to 12th students: अगर कोई छात्र 9वीं या 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है और उसके पिछली कक्षा में 50 फीसदी अंक थे। ऐसे में उसको 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। वहीं अगर कोई छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है और उसके पिछली कक्षा में 60 फीसदी या उससे ज्यादा अंक प्राप्त हुए थे। ऐसे में उसको 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी जाती है।

सिर्फ इन्ही छात्रों को मिलेगा लाभ

Scholarship for 9th to 12th students: इस स्कीम का लाभ उन्हीं छात्रों को दिया जाता है, जो कि दिल्ली के मूल निवासी हैं। दिल्ली सरकार की इस स्कीम का लाभ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित हैं। इस स्कीम का लाभ सामान्य वर्ग से आने वाले छात्र नहीं उठा सकते हैं।

ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा

Scholarship for 9th to 12th students: अगर आप दिल्ली सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। इसमें निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक डिटेल, पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर आदि का होना जरूरी है। इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको edudel.nic.in पर विजिट करना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें