न्यायालय ने पनीरसेल्वम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बहाल करने के आदेश पर रोक लगाई

न्यायालय ने पनीरसेल्वम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बहाल करने के आदेश पर रोक लगाई

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 01:13 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से निष्कासित नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम तथा उनके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला बहाल करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ ने पनीरसेल्वम द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया।

मद्रास उच्च न्यायालय ने 29 अक्टूबर को एक अधीनस्थ अदालत के उस आदेश को रद्द कर दिया था जिसमें पनीरसेल्वम और उनके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ मामले में अभियोजन वापस लेने की अनुमति देने के साथ उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया था।

अदालत ने तीन दिसंबर 2012 को पारित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/विशेष न्यायाधीश, शिवगंगा के आदेश को रद्द कर दिया था।

न्यायमूर्ति एन आनंद वेंकटेश ने मुकदमे को बहाल करते हुए कहा था कि दो आरोपियों की इस बीच मौत हो गई है इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही समाप्त कर दी जाएगी।

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश