न्यायालय ने प्रदूषण और पराली के मुद्दे पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को लगाई फटकार

न्यायालय ने प्रदूषण और पराली के मुद्दे पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को लगाई फटकार

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 03:35 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 03:35 PM IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और फसलों के अपशिष्ट को जलाने से रोकने में असफल होने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को शुक्रवार को फटकार लगाई।

न्यायमूर्ति ए. एस.ओका और न्यायमूर्ति अगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि वायु गुणवत्ता समिति को और सक्रिय रूप से कार्य करने की जरूरत है।

न्यायालय ने कहा कि आयोग को यह सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए कि पराली जलाने के वैकल्पिक उपकरणों का इस्तेमाल जमीनी स्तर पर हो।

शीर्ष अदालत ने इसी के साथ प्रदूषण को नियंत्रित करने और पराली जलाने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर आयोग को बेहतर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा