न्यायालय ने 2002 के हत्या मामले में गुरमीत राम रहीम और अन्य से जवाब मांगा

न्यायालय ने 2002 के हत्या मामले में गुरमीत राम रहीम और अन्य से जवाब मांगा

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 01:39 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने 2002 के हत्या मामले में बरी किए जाने के खिलाफ दायर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से शुक्रवार को जवाब मांगा।

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार ने नोटिस जारी कर मामले में बरी किए गए लोगों से जवाब मांगा है।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरे के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में 28 मई 2024 को सिंह और चार अन्य को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सीबीआई ने याचिका दायर की थी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश