Home » Breaking-news » Today Live News & Updates 9th September 2024 MLA Devendra Yadav's remand extended for 9 days
Today Live News & Updates 9th September 2024 : रायपुर : बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को गिरफ्तार किए गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड एक बार फिर बढ़ा दी है।(MLA Devendra Yadav’s remand extended for 9 days) मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए CJM कोर्ट में विधायक देवेंद्र यादव की कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से फिर से सात दिनों की रिमांड की मांग की थी। पुलिस की इस मांग पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 9 दिनों के लिए बढ़ा दी है। विधायक देवेंद्र यादव को 17 सितंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा।
➡️कोर्ट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 9 दिनों के लिए बढ़ा दी है।
➡️विधायक देवेंद्र यादव को 17 सितंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा।#BalodabazarViolence | #Balodabazar |@Devendra_1925 | #DevendraYadav | #Chhattisgarhhttps://t.co/EawMdAbhZ3 pic.twitter.com/PP0zl7G7TW
— IBC24 News (@IBC24News) September 9, 2024
महू-
मकान के टैरेस पर गिरीआकाशीय बिजली
बिजली गिरने से 2 बच्चों की हुई मौत
किशनगंज थाना क्षेत्र के महूगांव की घटना
इंदौर : आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट से बरी करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान
राहुल गाँधी संविधान की रक्षा की बात करते है, नरेंद्र मोदी जी को जिसमे अपराध दिखा
उस अपराध को अदालत में बरी कर दिया दोष मुक्त कर दिया गया
संविधान की रक्षा कैसे हो इस पर सवाल तो उठता है
मोदी जी ने संसदीय भाषण में कहा था ये अपराध है
आकाश विजयवर्गीय मामले पर बीजेपी का बचाव
न्यायालय के फैसले का हर व्यक्ति को सम्मान करना चाहिए
ऐसा कहने वालो के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का मामला चलना चाहिए
बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा – जब कोई सबुत नहीं गवाह नहीं, तो आज सत्य की जय हुई है
कांग्रेस के नेताओ की इस बचकाना बुद्धि पर तरस आ रहा है, जो कोर्ट के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे है
बिलासपुर_ खबर का असर
स्कूली छात्र से गुटखा मंगाने का मामला
स्कूल का भृत्य संतोष यादव निलंबित
भृत्य ने छात्र से मंगाया था गुटखा
पान ठेले से गुटखा लेते छात्र का वीडियो हुआ था वायरल
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटहा का है मामला
डीईओ ने की कार्रवाई
हरदा-
ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश
बारिश के चलते नदी नाले उफान पर
नाला पार करते बाइक समेत बहा युवक
युवक ने तैरकर बचाई अपनी जान
सिराली थाना क्षेत्र के कोथमी गांव की घटना
*महिला कांग्रेस कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी
राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर होगा प्रदर्शन
रायपुर के गांधी मैदान में सुबह 11ः00 बजे सभा होगी,
सभा के बाद 12ः30 बजे मुख्यमंत्री निवास के घेराव के लिए निकलेंगे।
मनेंद्रगढ़-
खेड़िया टाकीज के पास चाकूबाजी
आरोपी पप्पू डाकू ने युवक को मारा चाकू
आरोपी ने युवक के सिर पर मारा चाकू
घायल युवक का इलाज जारी
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
SI भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर कल से आमरण अनशन ,
आठ अभ्यार्थी कल से आमरण अनशन पर बैठेंगे ,
नया रायपुर स्थित तूता माना धरना स्थल पर बैठेंगे आमरण अनशन पर ,
6 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यार्थी ,
भोपाल.....
29 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर....
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के एमडी अनिल तोमर को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी.....
कई जिला पंचायत CEO बदले गए.....
सरिता बाला ओम होंगी संचालक वाल्मी...
राजेश कुमार जैन को जिला पंचायत CEO मंदसौर बनाया गया...
अभिषेक चौधरी को जिला पंचायत CEO धार बनाया गया...
नागार्जुन बी गौड़ा को जिला पंचायत CEO खंडवा सीबनाया गया...
हिमांशु जैन जिला पंचायत CEO शिवपुरी बनाया गया...
अभिषेक सराफ को जिला पंचायत CEO बालाघाट बनाया गया...
अनिल कुमार राठौर को जिला पंचायत CEO डिंडोरी बनाया गया...
अंशुमन राज को जिला पंचायत CEO सीधी बनाया गया...
प्रखर सिंह को जिला पंचायत CEO अलीराजपुर बनाया गया...
विवेक के व्ही को जिला पंचायत CEO सागर बनाया गया...
अग्रिम कुमार को जिला पंचायत CEO छिंदवाड़ा बनाया गया...
आर अंजली को जिला पंचायत CEO शहडोल बनाया गया...
बालोद FIR मामले पर बोले पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर
मेरे खिलाफ साजिश रची गई है, मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है
देवद्र ठाकुर के खिलाफ 6 लोगो ने थाने में शिकायत की थी
मृतक देवेंद्र ठाकुर ने आत्महत्या से पहले थाने में लिखित बयान दिया है की उसने 6लोगो से पैसे लिए, पैसे नहीं लौटने पर मेरे खिलाफ करवाई करे - मोहम्मद अकबर
मैं देवेंद्र ठाकुर, हरेंद्र नेताम और सलीम खान को नहीं जानता - अकबर
रायपुर ब्रेकिंग
Cbi ने रायपुर के cag कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया
वीरेंद्र कुमार पटेल नाम है अधिकारी का
आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
आरोपी के निवास और कार्यालय में सर्च जारी
बिलासपुर_ खबर का असर
स्कूली छात्राओं के चक्काजाम करने का मामला
हॉस्टल अधीक्षिका संगीता टंडन हटाई गई
तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका को हटाया गया
शिक्षक यमुना कांत बनाई गईं हॉस्टल अधीक्षिका
हॉस्टल की अव्यवस्थाओं और मांगों को लेकर छात्राओं ने किया था चक्काजाम
हॉस्टल प्रबंधन पर भी लगाए थे कई संगीन आरोप
माध्यमिक शिक्षा मिशन कन्या छात्रावास पचपेड़ी का है मामला
जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ने की कार्रवाई
बिलासपुर-
फरसा मारकर बुजुर्ग की हत्या
मौके पर 60 साल के बुजुर्ग की मौत
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
जमीन विवाद में हुई वारदात सेमरतल गांव की घटना
कोनी पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा ,
कांग्रेस पार्टी मुद्दे के अभाव में अपने आप को जीवित रखने की कोशिश कर रही.
भूपेश बघेल ने पत्र लिखने के अलावा कुछ नहीं किया.
कानून व्यवस्था पर लगातार ठीक करने की आवश्यकता है.
छत्तीसगढ़ की जनता को बेवकूफ समझती कांग्रेस पार्टी.
नक्सली नीति बनाने की बात कांग्रेस पार्टी ने कही थी नक्सली नीति तो नहीं बनाई.
बीजेपी की सरकार आने के बाद नक्सली बात को लेकर मजबूत लड़ाई लड़ी जा रही हैं.
अपराधियों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस पार्टी करती थी.
कांग्रेस पार्टी को महिला अपराध और नक्सलवाद पर सकारात्मक रूप से सोचना चाहिए.
रायपुर- AG ऑफिस के अधिकारी के ठिकानों पर CBI की दबिश
CBI ने मामला दर्जकर एक अधिकारी के सभी ठिकानों पर दी दबिश
भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग में पदस्थ है अधिकारी
आय से अधिक संपत्ति रखने की धाराओं में FIR दर्ज कर दी दबिश
बिलासपुर-
फरसा मारकर बुजुर्ग की हत्या
मौके पर 60 साल के बुजुर्ग की मौत
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
हत्या का कारण अज्ञात, सेमरतल गांव की घटना
कोनी पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा पर अमल....
मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की अधिसूचना जारी....
एक साल की अवधि के लिए हुआ आयोग का गठन....
तीन सदस्यीय आयोग में एक सदस्य अध्यक्ष होंगे..
आयोग के सदस्य और अध्यक्ष वेतन भत्ते,स्टाफ की होगी पात्रता...
आयोग का कार्यालय भोपाल में होगा...
पूर्व ACS मनोज श्रीवास्तव को आयोग का सदस्य बनाया गया आदेश हुए जारी....
बलौदाबाजार-
बलौदाबाजार हिंसा मामले में सुनवाई
कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ी
17 सितंबर तक रहेंगे न्यायिक रिमांड पर
7 दिनों की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किए थे
CJM कोर्ट में VC के जरिये हुई सुनवाई
17 अगस्त से जेल में बंद है देवेंद्र यादव
बिलासपुर-
तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू
आधे घंटे से हो रही झमाझम बारिश
लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
जिले के अलग-अलग हिस्सों मे हो रही बारिश
रायपुर- पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर FIR
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
किसी भी कांग्रेस नेता के खिलाफ सीधे FIR करते है
जबकी पहले जांच होनी चाहिए
बीजेपी की ये कार्रवाई कांग्रेस को डराने के लिए है
बीजेपी के इस रवैय्ये से डरने वाले नहीं
बलरामपुर-
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने बनाता था दबाव
धर्म अपनाने से सभी तकलीफ दूर होने का देता था झांसा
पीड़ित ग्रामीण की रिपोर्ट पर पुलिस ने की कार्रवाई
पिछले एक साल से बाइबल किताब लेकर गांव जाता था युवक
राजपुर थाना क्षेत्र के मरकाडांड़ गांव का मामला
भिलाई
ब्राउन शुगर के साथ 5तस्कर गिरफ्तार
जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख से अधिक
ब्राउन शुगर सहित मोबाईल और 3 स्कूटी बरामद
दुर्ग पुलिस की एनडीपीएस की कार्रवाई
सुकमा-
जिला मुख्यालय के नयापारा में भरा बाढ़ का पानी
कई घरों के लोग मौके पर अपने घरों में ही फंसे
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद
रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई प्रशासन की टीम
जिले के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
दतिया-
पटवारियों के निलंबन का मामला
कलेक्टर के विरोध में उतरे पटवारी संघ
पटवारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे किया हंगामा
निलंबन का आदेश वापस लेने की कर रहे मांग
विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने पर 8 पटवारियों को किया था निलंबित
जिंद (हरियाणा): सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "आम आदमी पार्टी भी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है, कांग्रेस भी भ्रष्टाचार के दलदल में है दोनों ही प्रदेश का भला कर सकती है, न देश का और न ही आम आदमी का भला कर सकती है। यह आम आदमी की पार्टी नहीं है, यह अकेले आदमी की पार्टी है ये भ्रष्टाचार के कारण जेलों के अंदर हैं.. यही हालात कांग्रेस की है..."
#WATCH जिंद (हरियाणा): सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "आम आदमी पार्टी भी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है, कांग्रेस भी भ्रष्टाचार के दलदल में है दोनों ही प्रदेश का भला कर सकती है, न देश का और न ही आम आदमी का भला कर सकती है। यह आम आदमी की पार्टी नहीं है, यह अकेले आदमी की पार्टी है ये… pic.twitter.com/nQye5wrXth
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
धार-
सरदारपुर में कोर्ट में पेशी से पहले ही भागा आरोपी
पुलिस ने डेढ़ घंटे बाद एक खेत से किया गिरफ्तार
आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर पेश करने लाई थी झाबुआ पुलिस
कैदी पर है चेन स्नेचिंग और लूट का आरोप
दिल्ली: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। pic.twitter.com/sCMWWV4Jj8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
मुरैना -
पति ने की पत्नी की हत्या
हत्या कर शव को क्वारी नदी में फेंका
आरोपी पति परिवार के साथ हुआ फरार
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
SDRF और पुलिस कर रही शव की तलाश
दिमनी थाना क्षेत्र के डाव की घटना
दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "हमारा मकसद है कि 10 साल से जो हरियाणा में बीजेपी का कुशासन चल रहा है जिस तरह से वहां पर किसानों और युवाओं के साथ अन्याय हुआ, बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। उस कुशासन को कैसे हटाना है ये हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम काम करेंगे...हमने अपनी पहली सूची जारी कर दी है दूसरी भी जल्द करेंगे....हम लोग मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी बुरी तरह से हारेगी ये आप लिखकर रख लीजिए।'
#WATCH दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "हमारा मकसद है कि 10 साल से जो हरियाणा में बीजेपी का कुशासन चल रहा है जिस तरह से वहां पर किसानों और युवाओं के साथ अन्याय हुआ, बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। उस कुशासन को कैसे हटाना है ये हमारी प्राथमिकता… pic.twitter.com/RFPI8PlbMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
छतरपुर-
युवक को पेट में मारी गोली
गोली लगने से युवक घायल
घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
प्रेम प्रसंग के चलते मारी गोली
युवती के परिजन ने मारी गोली
महाराजपुर थाना क्षेत्र की घटना
फरीदाबाद (हरियाणा): आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "....नामांकन शुरू हो गए हैं हमने अपनी पहली सूची जारी कर दी है 6-7 तारीख को नामांकन हुए हैं अभी 4 दिन और शेष हैं इसमें उम्मीदवार जो बचे हैं उसकी भी सूची जल्द जारी हो जाएगी...नामांकन के दौरान जो वातावरण दिखा है उससे निश्चित रूप से मैं कह सकता हूं कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार आ रही है.." उन्होंने आगे कहा, "सुना है कांग्रेस AAP और सपा के साथ गठबंधन कर रही है इसका अर्थ यही है कि उनको अपने ऊपर विश्वास नहीं रहा।"
#WATCH फरीदाबाद (हरियाणा): आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "....नामांकन शुरू हो गए हैं हमने अपनी पहली सूची जारी कर दी है 6-7 तारीख को नामांकन हुए हैं अभी 4 दिन और शेष हैं इसमें उम्मीदवार जो बचे हैं उसकी भी सूची जल्द जारी हो… pic.twitter.com/KBS9SjgIK9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
#WATCH जोधपुर, राजस्थान: यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को जोधपुर लाया गया। उन्हें पैरोल पर इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया गया था। pic.twitter.com/mjkQ4bRsCg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
कोरबा
पति ने पत्नी समेत ससुराल वालों को किया आग के हवाले
विवाद के बाद पेट्रोल डालकर लगाई आग
1 साल पहले मंदिर में प्रेम विवाह किया था
15 दिन की बच्ची की हालत गंभीर
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
दर्री थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी की घटना
बिलासपुर_
शासकीय स्कूल में शराबखोरी
बर्थडे पार्टी मनाने के नामपर छात्राओं ने छलकाई जाम
स्कूल में पी जमकर शराब और सिगरेट
12 वीं कक्षा की छात्रा का था बर्थडे
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भटचौरा का मामला
सोशल मीडिया में वायरल हुआ फोटो
बीईओ मस्तूरी जांच करने पहुंचे स्कूल
इंदौर : गुरु कृपा होटल के किचन की चिमनी में लगी आग
होटल के स्टाफ ने ही समय रहते बुझाया आग को
दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची थी
साउथ तुकोगंज नाथ मंदिर के पास स्थित है होटल
बड़ा हादसा होने से टला
जबलपुर- शिक्षा के मंदिर में फिर घिनौनी हरकत
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बरगीनगर के प्रिंसिपल पर गम्भीर आरोप
स्कूल छात्राओं और महिला अतिथि शिक्षक ने लगाए आरोप
प्रिंसिपल श्रीकिशन रायखेड़े पर बच्चियों शिक्षिका के यौन उत्पीड़न का आरोप
शारिरिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप
शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्यवाई
पीड़िताओं और स्कूली बच्चों को साथ लेकर SP ऑफिस पहुंची कांग्रेस।
कोरबा-
तारपीन तेल पीने से 2 साल के मासूम की मौत
बड़े भाई के साथ खेलते समय हुआ हादसा
मुह से झाग निकलने पर हुई घटना की जानकारी
कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती की घटना
अंबिकापुर-
बहुचर्चित संदीप हत्या कांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गौरी तिवारी को कोरिया से किया गया गिरफ्तार
मामले में अब तक 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे और उसका ड्राइवर अब भी फरार
संदीप लकड़ा के शव को लेने से परिजनों ने किया है इंकार
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अंतिम संस्कार करेंगे परिजन
तीन दिन में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सर्व आदिवासी समाज करेगा आंदोलन
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 मामला.....
भरी बारिश में नया रायपुर पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर जुटे सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी
परीक्षा परिणाम जारी करने की कर रहे मांग
पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी परिणाम जारी करने की कर रहे मांग
6 साल पहले शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया का आज तक नहीं निकला है परिणाम
पुलिस ने बैरिकेड लगा कर अभ्यर्थियों को रोका
[3:46 PM, 9/9/2024] +91 93031 04600: शॉट भेजे हैं मोबाइल से
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "नियमों के मुताबिक राज्य के राज्यपाल को राज्य सरकार, खासकर मुख्यमंत्री से समय-समय पर बात करने का अधिकार है। बंगाल की मुख्यमंत्री को खुद राज्यपाल को बंगाल के हालात से अवगत कराना चाहिए, नियमों के मुताबिक ऐसा होता है लेकिन बंगाल में ऐसा कोई नियम नहीं है, ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है क्योंकि राज्य और राज्यपाल के बीच टकराव चरम पर है। राज्य को लगता है कि राज्यपाल उसका दुश्मन है और राज्यपाल को लगता है कि राज्य उनके अधिकार का उल्लंघन करता है, सारी समस्याएं इसी में हैं।"
#WATCH मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "नियमों के मुताबिक राज्य के राज्यपाल को राज्य सरकार, खासकर मुख्यमंत्री से समय-समय पर बात करने का अधिकार है। बंगाल की मुख्यमंत्री को खुद राज्यपाल को बंगाल के हालात से अवगत कराना चाहिए, नियमों के मुताबिक ऐसा… pic.twitter.com/6svyORZ9UG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
खरगोन-
छोटी कसरावद में पहाड़ी के पीछे मिला कंकाल
नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
SDOP समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर
कई दिन पुराना है कंकाल
कसरावद थाना क्षेत्र की घटना
दिल्ली: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "मैं राजस्थान भवन में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने मैं यहां आई हूं... राजस्थान भवन का निर्माण पिछली सरकार के दौरान शुरू हुआ था और भवन में कई विदेशी सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा था। मैंने उनसे स्थानीय राजस्थानी सामग्रियों और उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया... हम राजस्थान के कारीगरों को अपनी कला दिखाने का अवसर प्रदान करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "मैं राजस्थान भवन में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने मैं यहां आई हूं... राजस्थान भवन का निर्माण पिछली सरकार के दौरान शुरू हुआ था और भवन में कई विदेशी सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा था। मैंने उनसे स्थानीय… pic.twitter.com/9PWUpfv9XJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से दोबारा मिलकर खुशी हुई। हाल ही में कुवैत में हुई हमारी सार्थक बैठक को याद किया..."
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से दोबारा मिलकर खुशी हुई। हाल ही में कुवैत में हुई हमारी सार्थक बैठक को याद किया..." pic.twitter.com/L4G8RY24za
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
दमोह अपडेट-
तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत का मामला
मृतक बच्चियों के परिजनों ने लगाया आरोप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर नहीं मिली इलाज
CHC में रविवार होने का दिया हवाला
प्राथमिक उपचार मिलने पर बच सकती थी जान
मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने दिए जांच के आदेश
नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव की घटना
जबलपुर - 0909 JBPR VIRODH WP
UP कासगंज में महिला का अपहरण कर हत्या मामला
मामले में जबलपुर के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध
अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की रखी मांग
राष्ट्रपति ने नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बड़ी संख्या में जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेड पहुंचे अधिवक्ता
बीजापुर -
बीजापुर से जगदलपुर मार्ग हुआ बहाल
करीब 7 घंटे बाद हुआ आवागमन शुरू
जिले में अब भी हो रही है बारिश
जबलपुर - 0909 JBPR VIRODH WP
UP कासगंज में महिला का अपहरण कर हत्या मामला
मामले में जबलपुर के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध
अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की रखी मांग
राष्ट्रपति ने नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बड़ी संख्या में जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेड पहुंचे अधिवक्ता
आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/PDIa7xxZtC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
भिलाई-
IBC24 की खबर का असर
बहरूज बिरयानी कंपनी पहुंची फूड डिपार्टमेंट की टीम
एक ही किचन में मिला वेज- नॉनवेज
वेज- नॉनवेज के लिए एक ही फ्रीजर होता हैं यूज
तीज के दिन पनीर टिक्का की जगह भेज दिया था चिकन
रिपोर्ट बनाकर देने के बाद कार्रवाई करेगा फूड विभाग
फूड डिपार्टमेंट ने पनीर टिक्का का भी लिया सेम्पल
रायपुर ब्रेकिंग ,
बस्तर में बाढ़ के हालत पर सीएम विष्णु देव का बयान ,
बाढ़ के हालात है हमें भी जानकारी मिली है ,.
इसमें हमारे कुछ लोग फंसे भी हैं ,
विधायक विक्रम उसेंडी और पूरा प्रशासन वहां तैनात है ,
जो भी जरूरतमंद है उसके लिए सरकार खड़ी है ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
37 हजार करोड़ का सरकार लेगी कर्ज पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान
हम कर्ज लेकर भ्रष्टाचार नहीं कर रहे ,कांग्रेस कर्ज लेकर भ्रष्टाचार कर रही थी ,
किसानों के हित में अगर अच्छे काम किए होते आज उनको यह दिन नहीं देखना पड़ता ,
अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...(संकल्प पत्र बनाने के लिए)लोगों के सुझाव आए हैं। संकल्प पत्र को बनाने में जितने भी सुझाव आए हैं, प्राथमिकता के आधार पर हम उसे शामिल करेंगे और सभी संकल्प पत्र को हम पूर्ण रूप से लागू करेंगे।"
#WATCH अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...(संकल्प पत्र बनाने के लिए)लोगों के सुझाव आए हैं। संकल्प पत्र को बनाने में जितने भी सुझाव आए हैं, प्राथमिकता के आधार पर हम उसे शामिल करेंगे और सभी संकल्प पत्र को हम पूर्ण रूप से लागू करेंगे।" pic.twitter.com/skkkv4QvFM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
जबलपुर- पोर्न वीडियो ब्लैकमेकिंग कांड
मानकुंवर बाई गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में हंगामा
कॉलेज में NSUI का विरोध प्रदर्शन
प्रिंसिपल ऑफिस में घुसकर विरोध प्रदर्शन
प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग
दफ्तर में धरने पर बैठे कार्यकर्ता
प्रिंसिपल द्वारा समय पर शिक़ायत ना करने पर इस्तीफ़े की मांग।
दुर्ग:पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज की धर्मपत्नी का हुआ अंतिम संस्कार
निजी खेत की जमीन पर दी गई मिट्टी
पूर्व CM भूपेश बघेल , PCC चीफ दीपक बैज हुए शामिल
भाजपा विधायक ललित चंद्राकर, रीकेश सेन हुए शामिल
भिलाई -
महिला के ऊपर गिरा लोहे का ब्रैकेट
हादसे में महिला की हुई मौत
फेब्रिकेशन फैक्ट्री में हुआ हादसा
मयूरा रेल पार्क फैक्ट्री में करती थी काम
भिलाई 3 थाना क्षेत्र की घटना
धमतरी -
मोमोज खाने के बाद 7 लोगों की बिगड़ी तबीयत
सभी को DCH अस्पताल में किया गया भर्ती
धमतरी शहर के रहने वाले है सभी
रामबाग के मोमोज दुकान में खाया था मोमोज
भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के टेक्सास में दिए बयान पर कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और विपक्ष का नेता देश के प्रति जवाबदेह भी होता है, विदेश जाकर देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा अपराध है, कोई देशभक्त ऐसा नहीं कर सकता लेकिन राहुल गांधी लगातार तीसरी बार हारने से हताश हो गए हैं और अपनी कुंठा बाहर निकाल रहे हैं। हमारे देश में कांग्रेस और भाजपा है लेकिन जब हम विदेश जाते हैं तो हम कांग्रेस या भाजपा के नहीं होते, हम सिर्फ देश का प्रतिनिधित्व करते हैं... RSS के स्वयंसेवक हर पल अपना बलिदान देकर देश का निर्माण करते हैं..."
#WATCH भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के टेक्सास में दिए बयान पर कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और विपक्ष का नेता देश के प्रति जवाबदेह भी होता है, विदेश जाकर देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा अपराध है,… pic.twitter.com/Sq3n8xWMCa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
इंदौर : स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
100 डायल पर फोन कर पुलिस को दी जानकारी
फोन करने वाले ने खुद का नाम अंकित सोनी बताया
डीसीपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक बम से स्कूल को उड़ाने की धमकी निकली फर्जी
सूचना मिलने पर तत्काल पल्लहर नगर स्थित गुरुकुल स्कूल की बीडीएस टीन ने की सघन सर्चिंग नहीं मिला बम
एरोड्रम थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
बालोद-
पूर्व वन मंत्री मो. अकबर के खिलाफ FIR दर्ज
हरेंद्र नेताम, मदार खान, प्रदीप ठाकुर के खिलाफ भी दर्ज की FIR
डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव में शिक्षक ने की थी सुसाइड
3 सितंबर को फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
मौके से पुलिस को मिला था सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में था चारों का नाम
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "उनका(तेजस्वी यादव) जैसा चरित्र रहा है उसके बाद वे हम(NDA) पर तो आरोप ना ही लगाएं। जब उनके पिता और माता जी सरकार चलाते थे तो उन्हीं के घर में अपराधी अपराध करके बैठते थे... जो गाड़ियां गायब होती थीं वह उनके घर में पाई जाती थी। बिहार की जनता यह भूली नहीं है कि किस तरह से अपराधी अपराध करके उनके घर में संरक्षण पाते थे। लेकिन हमारी सरकार में स्पष्ट है कि किसी ने अगर गलती से भी अपराध किया है तो उसकी जगह केवल जेल ही होगी।"
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "उनका(तेजस्वी यादव) जैसा चरित्र रहा है उसके बाद वे हम(NDA) पर तो आरोप ना ही लगाएं। जब उनके पिता और माता जी सरकार चलाते थे तो उन्हीं के घर में अपराधी अपराध… pic.twitter.com/Tehi8xIXWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं। आपके समय में रक्षा क्षेत्र में आयात ज्यादा था। अब हम निर्यात कर रहे हैं, आपके समय में निर्यात केवल 19 लाख करोड़ रुपये का था और अभी निर्यात 75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। इससे पता चलता है कि देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ रही है... आप(राहुल गांधी) विपक्ष के नेता होने के बावजूद चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं... जो कोई भी विदेश में भारत को गाली देता है, मेक इन इंडिया को गाली देता है, बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग को गाली देता है, वो देश का दुश्मन होगा, वो विपक्ष का नेता नहीं हो सकता..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं। आपके समय में रक्षा क्षेत्र में आयात ज्यादा था। अब हम निर्यात कर रहे हैं, आपके समय में निर्यात केवल 19 लाख करोड़ रुपये का था और अभी निर्यात 75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। इससे पता चलता… https://t.co/c779wEMNgc pic.twitter.com/pJFy1qWpTY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
दिल्ली
GST परिषद की 54वीं बैठक खत्म
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी हुए शामिल
सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। डॉ. निर्मल सिंह को प्रदेश चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष, सुखनंदन चौधरी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कविंदर गुप्ता को राज्य चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया।
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आज हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हम गति शक्ति विश्वविद्यालय और भारतीय वायु सेना के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होते देख रहे हैं। मेरा मानना है कि रक्षा क्षेत्र के लिए यह कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद हमारे सशस्त्र बल और रसद विशेषज्ञ एक साथ काम करेंगे... हमारा लक्ष्य भविष्य में अपने रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना है। यह समझौता ज्ञापन हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा..."
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आज हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हम गति शक्ति विश्वविद्यालय और भारतीय वायु सेना के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होते देख रहे हैं। मेरा मानना है कि रक्षा क्षेत्र के लिए यह कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस समझौता… pic.twitter.com/nDoWNfM4VI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
दिल्ली: AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता के बयान पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "...हमारी(हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर) पूरी तैयारी है और हम लोग उम्मीदवारों की घोषणा करने की पूरी प्रक्रिया कर चुके हैं... आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है। हरियाणा में हमारा एक मजबूत संगठन है... जैसे ही अरविंद केजरीवाल या पार्टी नेतृत्व की ओर से (गठबंधन को लेकर) निर्देश दिए जाते हैं तो हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे..."
#WATCH दिल्ली: AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता के बयान पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "...हमारी(हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर) पूरी तैयारी है और हम लोग उम्मीदवारों की घोषणा करने की पूरी प्रक्रिया कर चुके हैं... आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है। हरियाणा में हमारा एक… https://t.co/b3WJYIVG4t pic.twitter.com/1nhClv5ggu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
बिलासपुर: शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष के BJP सदस्यता लेने का मामला
कांग्रेस नेता राकेश शर्मा पहुंचे सिविल लाइन थाने
शिकायत पत्र सौंप कर की कार्रवाई की मांग
मोबाइल का मिसयूज कर सदस्य बनाने और वायरल करने की शिकायत
ऑनलाइन सदस्यता के जरिए कांग्रेस नेता को बनाया है बीजेपी का सदस्य
दुर्ग: बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय के पिता का निधन
लंबी बीमारी के बाद पिता श्याम पांडेय का निधन
भिलाई के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
दोपहर 2 बजे शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार
निज निवास मैत्री कुंज से निकलेगी अंतिम यात्रा
सिवनी: जोगी गुफा के जंगलों में मिली युवक की लाश
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लखनादौन थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर : बल्ला कांड मामले में आज कभी भी आ सकता है कोर्ट का फैसला
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड मामले में विशेष न्यायालय कोर्ट के रूम नंबर 55 में होगी सुनवाई
कोर्ट के फैसले का इंतजार..
5 साल पहले विधानसभा तीन से विधायक रहते हुए आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कर्मचारी पर बल्ला से किया था हमला
बल्ला कांड के बाद पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को जेल तक जाना पड़ा था
जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे थे आकाश विजयवर्गीय
बिहार: पटना में पशु एम्बुलेंस को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाई
#WATCH पटना, बिहार: पटना में पशु एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "...डबल इंजन की सरकार की झलक दिखाई पड़ रही है... इंसान तो इंसान अब जानवरों को भी स्वस्थ्य रखने के लिए भारत सरकार और बिहार सरकार के नेतृत्व में काम हो रहा है... आज… pic.twitter.com/gptNIM1TVR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "जब सच्चाई विस्तार से बताई जाती है तो भाजपा परेशान हो जाती है। हम सभी जानते हैं कि भाजपा झूठ पर जीती है...RSS चाहता है कि भारत की महिलाएं सिर्फ रसोई और घर में रहें...वे नहीं चाहते कि महिलाएं भारत के पुरुषों के बराबर हों। राहुल गांधी ने समझाया है कि हम कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में मानते हैं कि पुरुषों और महिलाओं को समान अवसर दिए जाने चाहिए...इसमें क्या गलत है?...मुझे लगता है कि RSS की मानसिकता भाजपा की मानसिकता है, लेकिन भाजपा के पास कोई मुखौटा हो सकता है, लेकिन उनका असली DNA RSS का DNA है। उनका गुस्सा समझा जा सकता है, लेकिन हम उनसे विनम्रतापूर्वक कह सकते हैं कि हम आपके विचारों का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे विचारों का भी सम्मान करें।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "जब सच्चाई विस्तार से बताई जाती है तो भाजपा परेशान हो जाती है। हम सभी जानते हैं कि भाजपा झूठ पर जीती है...RSS चाहता है कि भारत की महिलाएं सिर्फ रसोई और घर में रहें...वे नहीं चाहते कि महिलाएं भारत के पुरुषों के बराबर हों। राहुल… pic.twitter.com/T3Mi0W75JA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
लखनऊ: 73वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2024 के उद्घाटन समारोह पर DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "... भारी संख्या में लोग यहां आए हैं। स्थानीय प्रशासन और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की गई हैं... पहले भी इस तरह के आयोजन होते रहे हैं... राज्य सरकार के द्वारा लगातार खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 500 से अधिक कुशल खिलाड़ी भर्ती किए गए हैं... खेल संस्कृति और भावनाओं के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता होगी..."
#WATCH लखनऊ: 73वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2024 के उद्घाटन समारोह पर DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "... भारी संख्या में लोग यहां आए हैं। स्थानीय प्रशासन और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की गई हैं... पहले भी इस तरह के आयोजन होते रहे हैं... राज्य सरकार के… pic.twitter.com/EUEEsJrGcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में GST परिषद की 54वीं बैठक चल रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में GST परिषद की 54वीं बैठक चल रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं। pic.twitter.com/2rWtMNgx0J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के टेक्सास में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "राहुल गांधी ने चीन का जिक्र करके एक बार फिर देश को बता दिया है कि उन्हें चीन से कितना प्यार है, जबकि पूरा देश चीनी सामान का बहिष्कार करने में जुटा है। राहुल गांधी द्वारा भारत में रोजगार की समस्या का जिक्र करना दिखाता है कि वह भारत के बारे में क्या सोचते हैं। प्रधानमंत्री के आने के बाद आज लाखों रोजगार सृजित हो रहे हैं, अगर आज रोजगार की समस्या है तो इसका कारण है कि कांग्रेस अपने लंबे समय के शासन में ऐसी व्यवस्था नहीं बना पाई कि जितनी जनसंख्या बढ़े उसी अनुपात में रोजगार सृजित हो। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में रोजगार के नए आयाम स्थापित किए हैं, जहां उन्होंने विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि योजना आदि के जरिए रोजगार सृजन का बेहतरीन काम किया है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि वह क्या और कब और कह रहे हैं। अगर विपक्ष के नेता इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देंगे तो जनता इसका जवाब देगी।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के टेक्सास में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "राहुल गांधी ने चीन का जिक्र करके एक बार फिर देश को बता दिया है कि उन्हें चीन से कितना प्यार है, जबकि पूरा देश चीनी सामान का बहिष्कार करने में… pic.twitter.com/p0YdMiYOGY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
महाराष्ट्र | पुणे के श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणेश मंडल में 2100 छात्राओं ने गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया।
#WATCH महाराष्ट्र | पुणे के श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणेश मंडल में 2100 छात्राओं ने गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया। pic.twitter.com/7XTvxTvfvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
भोपालः अब जिलों का होगा परिसीमन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा फैसला.....
मध्य प्रदेश में बनाया गया परिसीमन आयोग....
आयोग संभाग और जिलों का करेगा अध्ययन....
एसीएस रैंक के रिटायर्ड अफसर मनोज श्रीवास्तव को आयोग की दी जिम्मेदारी...
जनता अपना सुझाव आयोग को दे सकती है.....
जिलों के सीमांकन से जनता की कठिनाइयां दूर होगी..
ग्वालियरः गणेश पांडल में ऋतिक वर्मा की हत्या का मामला,
हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में,
पुलिस ने कमल राजपूत, साहिल खान और राहुल को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी,
हत्या की वजह दीपक तिवारी की बहन को लेकर कमेंट करने का शक,
पुलिस दीपक तिवारी की तलाश में जुटी,
शनिवार को हुई थी ऋतिक की हुई थी हत्या,
एसपी ने हत्यारों पर किया था 10-10 हजार का इनाम घोषित
टीकमगढ़: मुरूम के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई
ग्रामीणों के पहुंचते ही बुलडोजर, डंपर छोड़कर भागे ड्राइवर
गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर
मौके से बुलडोजर और एक डंपर की जब्त
खनन माफियाओं पर वन विभाग ने दर्ज किया मामला
देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नयाखेरा का मामला
बिहार के छपरा में यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने 28 घंटे के अंदर पुलिस ने स्थानीय गड़खा थाना पुलिस और एसआईटी के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। आरोपी चिकित्सक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के बभनिया गांव निवासी अजित कुमार पूरी के रूप में हुई है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी फर्जी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है। जिसे पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेजा जाएगा
अयोध्याः राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें रविवार की शाम 6:30 बजे लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें यूरिनरी और खाने की समस्या बताई जा रही है। महंत नृत्य गोपालदास महाराज जन्माष्टमी पर मथुरा में थे। फिर इंदौर गए। जहां तबीयत खराब होने में ग्वालियर में भर्ती कराया गया। ग्वालियर में तबीयत में सुधार न होने के कारण कल शाम मेदांता लखनऊ लाया गया।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में रविवार को 55 साल के किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या कर आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में नाली से पानी निकासी पर झगड़ा हुआ। जिसके चलते मारपीट हुई और हत्या कर दी गई।
लखनऊः सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर सियासत बढ़ती जा रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी सोमवार को इस पर पहली बार बयान दिय। उन्होंने X पर लिखा- सुल्तानपुर में एनकाउंटर के बाद भाजपा और सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है। जबकि इस मामले में दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।
कांकेर: भारी बारिश से दूध नदी उफान पर
स्टॉप डैम के ऊपर पहुंचा जल स्तर
नदी के उद्गम क्षेत्र में हो रही है भारी बारिश
जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट
विदिशाः बेतवा में डूबे सभी 5 लोगों के शव बरामद
SDRF और होमगार्ड की टीम ने शव बाहर निकाला
राज्य सरकार ने मृतक के परिवार को 4-4 लाख देने की घोषणा
3 अलग अलग घटनाओं में कल बेतवा नदी में डूबे थे 5 लोग
प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बाबजूद नहाने के दौरान हुई थी घटना
रंगई और बंगला घाट पर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
भानुप्रतापपुर इलाके में लगातार हो रही बारिश
बारिश से घरों में घुसा पानी
घर में रखे सामानों को हुआ नुकसान
घरों में पानी घुसने से लोग परेशान
जांजगीर: सोन नदी में बहे बच्चे की मिली लाश
21 घंटे के बाद मिली बच्चे की लाश
नदी में लगी जाली में फंसी मिली लाश
घटनास्थल से 7-8 किमी दूर मिली लाश
कल नहाने के दौरान बहा था बच्चा
रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम पहुंची थी
बिर्रा के सोनादह गांव का मामला
रायपुरः स्काईवॉक के लिए एक बार फिर से टेंडर जारी
स्काईवॉक को बनाने 31 करोड रु का टेंडर जारी
8 महीने में स्काईवॉक का काम करना होगा पूरा
कांग्रेस सरकार ने रोका था स्काईवॉक का काम
BJP सरकार ने वर्ष 2016-17 में स्काईवॉक निर्माण शुरू किया था
इंदौर में टला एक बड़ा हादसा
नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरी टेंपो ट्रैवलर
गड्ढे में समाई आधी टेंपो ट्रैवलर
हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि
हादसे के दौरान केवल ड्राइवर था मौजूद
ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान
20 से 25 फीट गहरा है गड्ढा
गड्ढे के बाहर नहीं की गई है उचित बैरिकेटिंग
ऑटो चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई थी टेंपो ट्रैवलर
नाइजीरिया: फ्यूल टैंकर-ट्रक की टक्कर के बाद धमाका
हादसे में 48 लोगों की मौत, 50 मवेशी भी जिंदा जले
अगाई क्षेत्र में मवेशियों को ले जा रहा था ट्रक
इंदौर : मिनी मुंबई में बैखौफ नशेड़ी बदमाश
खुलेआम वारदात को दे रहे हैं अंजाम
देर रात स्कार्पियो सवार नशेड़ी 4 से 5 बदमाशों ने पीजी लौट रही छात्रा को छेड़ा
छात्रा के दोस्त के साथ की मारपीट बाइक पर बैठी छात्रा से की छेड़छाड़
बीबीए छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला भंवरकुंआ थाना क्षेत्र से सामने आया
रात में केस दर्ज न कर अगले दिन मामूली धाराओं में हुआ केस दर्ज
छात्रा ने स्कॉर्पियो का फोटो पुलिस को सौंपा
इंदौर : इंदौर में नशेड़ी 4 से 5 बदमाशों ने देर रात मचाया उत्पात
नशे में धुत बदमाशों ने दो पहिया वाहन में लगाई आग
नशेड़ी दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लसूडिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
कानपुरः कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश
रेलवे ट्रैक पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस
धमाके की आवाज सुनकर लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
मौके से कई अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद, जांच जारी
अनवरगंज-कासगंज रूट पर रखा LPG सिलेंडर
कानपुर से भिवानी जा रही थी कालिंदी एक्सप्रेस
भोपालः स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में जबलपुर देश में नंबर टू
पहले नंबर पर गुजरात का सूरत शहर....
इंदौर,भोपाल रैंकिंग में पिछड़े...
भोपाल पांचवी रैंकिंग से पहुंच आठवें पायदान पर....
नंबर वन से इंदौर सातवें नंबर पर आया इंदौर....
30 वें नंबर पर रहा ग्वालियर...
केंद्र सरकार ने 133 शहरों में वायु की गुणवत्ता को परखा....
बायोमास और कचरा जलाना, सड़क की धूल, सी एंड डी वेस्ट से धूल, गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ, औद्योगिक से निकलने वाला अपशिष्ट का आकलन किया गया..
ग्वालियरः राजकमल अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग
देर रात लगी आग,
5 मोटर साइकल जली,
सिटी सेंटर में मौजूद है राजकमल अपार्टमेंट,
पानी की मोटर में हुआ था शॉर्ट सर्किट।
वाड्रफनगरः अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
नशीले इंजेक्शन को बेचने के फिराक में था आरोपी
बाइक से उत्तर प्रदेश से ला रहे थे नशीला इंजेक्शन
विदिशा: बंगला घाट पर डूबे दोनों किशोर के शव हुए बरामद
SDRF और होमगार्ड की टीम ने नदी से निकले दोनों के शव
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद
बुरहानपुर: SBI के ATM मे लगी आग
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
देर राचत की बताई जा रही घटना
शिकारपुरा थाने के अमकावती मार्ग की घटना
भोपालः एमपी में आज से 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट
जबलपुर-रीवा समेत 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट
नई मौसम प्रणालियों के प्रभाव से होगी झमाझम बारिश
13 सितंबर तक रुक-रुक कर वर्षा की संभावना
छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा,
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ,
धार, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शिवानी, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन,
आगर, मंदसौर, नीमच और अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना
इंदौरः 20 सितंबर से होगा डबल डेकर सीटी बसों का ट्रायल
ऐसे रूट की है तलाश जहां तार और खंभे ना बने अड़चन
इस सुविधा से सड़कों पर ट्रैफिक कम करने का है लक्ष्य
इंदौर दर्शन भी कराएंगी यह बसें
अंबिकापुरः संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली
फरार आरोपियों के ऊपर इनाम किया गया घोषित
सरगुजा SP योगेश पटेल ने 10 हजार इनाम की घोषणा की
मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय समेत गौरी तिवारी अब भी फरार
आरोपियों ने युवक की हत्या कर किया दिया था दफ़न
मामले में 4 आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार
इंदौरः स्वाइन फ्लू से इंदौर में हुई थी पहली मौत
इस घटना ने बढ़ाई डीएवीवी की चिंता
डीएवीवी के प्रोफेसर विजय गुप्ता की हुई थी मौत
19 सितंबर को डीएवीवी में ही है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा
डीएवीवी का हर फैकल्टी है स्वास्थ्य विभाग की रडार पर
ऐसे में डीएवीवी के लिए राष्ट्रपति का दौरा बना एक चुनौती
आज डीएवीवी में होगी कार्यपरिषद की बैठक
बैठक में उठेगा यह मुद्दा, होगी चर्चा और लेंगे फैसला
नारायणपुर: बीते 13 घंटे से हो रही जोरदार बारिश
बारिश के कारण नगर के कई हिस्सों में हुआ जलभराव
जल निकासी नहीं होने के कारण घुटनों तक भरा पानी
तेज बारिश और आंधी के कारण 6 घंटों से है बिजली गुल
महासमुंद: अज्ञात वाहन ने मवेशियों को रौंदा
हादसे में 4 मवेशियों की मौत, 1 घायल
NH 53 पर तोरला पड़ाव का घटना
पटेवा थाना क्षेत्र का मामला
विदिशा: बेतवा नदी में डूबे भाई-बहन
हवन सामग्री को नदी में डालने के दौरान हादसा
राहगीर ने जान जोखिम में बहन को बचाया
युवत अब भी लापता, रेस्क्यू जारी
बीते शाम का बताई जा रही घटना
घटना का वीडियो आया सामने
गंजबासौदा के बर्री घाट पुल की घटना
रायपुर: कल से मंत्री बीजेपी कार्यालय में सहयोग केंद्र में बैठेंगे
कृषि मंत्री रामविचार नेताम कल सहयोग केंद्र में बैठेंगे
डिप्टी सीएम विजय शर्मा 12 सितंबर को सहयोग केंद्र में बैठेंगे
मंत्री दयाल दास बघेल 13 सितंबर को सहयोग केंद्र में बैठेंगे
आम जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका निवारण करेंगे
भिलाई: निगम की बड़ी कार्रवाई
पुराने अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर
हाईकोर्ट ने कार्रवाई के दिए थे आदेश
कलेक्टर को 120 दिन में लेना था निर्णय
निगम आयुक्त 3 दिन पहले दिया था नोटिस
निगम और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद