नई दिल्ली: Rule Change in 1 December नवंबर को महीना खत्म होने वाला है। जिसके बाद दिसंबर यानी साल का आखिरी महीना की शुरुअआत हो जाएगी। साल 2024 का आखिरी महीना दिसबंर अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है। इन बदलाव को असर अब आम जनता के जेब पर पड़ने वाला है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि दिसंबर में क्या क्या चीजों में बदलाव आ सकते हैं। जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम से लेकर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड शामिल है।
Rule Change in 1 December हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों में बड़े बदलाव होते हैं। जिसका असर आम जनता को पड़ता है। इस बार भी दिसंबर के महीने में एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकती है। ऐसी उम्मीद है कि लंबे समय से स्थिर 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर में संशोधन किया जा सकता है।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा फेरबदल करने की घोषणा की है। कस्टमर्स को झटका देते हुए बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म से संबंधित ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं दिए जाएंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, दिसंबर में कुल 17 दिन बैंकों में छु्ट्टी रहेगी। ऐसे में बेहतर होगा कि आप दिसंबर के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।