SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महीने मे दूसरी बार बढ़ाई ब्याज की दरें

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें 15 जुलाई 2022 से प्रभावी होंगी। बता दें कि SBI महीने मे दुसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 02:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने ग्राहको को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, एसबीआई ने लोन की ब्याज दरों (MCLR) में बढ़ोतरी की है। ​जिसके बाद अब SBI से  लोन लेना महंगा हो जाएगा, नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाएंगी। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें 15 जुलाई 2022 से प्रभावी होंगी। बता दें कि SBI महीने मे दुसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। पिछले महीने जून में ही SBI ने एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी जो 15 जून से लागू हुई थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more: Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने बनाई ये व्यवस्था, 16 जुलाई से होगा रूट डायवर्जन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

नई ब्याज दरें इस प्रकार

हालिया बढ़ोतरी के बाद नई ब्याज दरों की बात करें तो एसबीआई (SBI) से ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने के लोन पर MCLR दर 7.05 फीसदी से बढ़कर 7.15 फीसदी हो गई. छह महीने की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर दर 7.35 फीसदी से बढ़कर 7.45 फीसदी, एक साल के कर्ज पर 7.4 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी और दो साल की अवधि के लोन के लिए 7.7 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी हो गई है।

Read more: विष्णु मंदिर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग 

एसबीआई ने जारी किया नोटिफिकेशन

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल से SBI अपने एमसीएलआर को बढ़ा रहा है। जून में उसने एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी। अब एसबीआई ने MCLR में 10 बेसिस की बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार—
– एक साल के लोन के लिए एमसीएलआर 7.40 से बढ़कर 7.50 फीसदी हो गया है.
– छह महीने के लोन के लिए एमसीएलआर 7.35 से बढ़कर 7.45 फीसदी कर दिया गया है.
– दो साल और तीन साल के लिए एमसीएलआर 7.70 फीसदी से बढ़कर 7.80 प्रतिशत कर दिया गया है.

सभी तरह के कर्ज हो जाएंगे महंगे

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी से सभी तरह के लोन पर असर होता है। बता दें ज्यादातर लोन एक साल की अवधि वाले एमसीएलआर से संबंधित होते हैं। इसमें बढ़ोतरी होने के बाद होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाते हैं। इसके साथ ही लोन लेने वाले ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ भी बढ़ जाता है, जबकि लोन लेने वाले नए ग्राहकों का बोझ बढ़ेगा।

अन्‍य बैंकों ने भी बढ़ाया MCLR

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढाए जाने के बाद हाल के दिनों में कई बैंक एमसीएलआर बढ़ा चुके हैं। इसमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वॉइंट्स का इजाफा किया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…