सक्सेना ने आईजीआई हवाई अड्डे की जल निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए डीडीए की सराहना की

सक्सेना ने आईजीआई हवाई अड्डे की जल निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए डीडीए की सराहना की

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 09:09 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 09:09 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आईजीआई हवाई अड्डे के निकट एक नया नाला बनाने के लिए डीडीए के प्रयासों की सराहना की क्योंकि हाल में हुई बारिश के दौरान यह क्षेत्र बाढ़ से मुक्त रहा। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

राजनिवास ने एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे के रनवे और टर्मिनल में 2019 में पानी भर जाने के बाद, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के अधिकारियों ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से संपर्क किया था, जिसने 2020 में हवाई अड्डे को टीडी-2 से जोड़ने वाले नाले का निर्माण शुरू किया।

बयान के अनुसार दिल्ली सरकार से अनुमति न मिलने के कारण हालांकि यह काम दो साल से अधिक समय तक अटका रहा था।

बयान के मुताबिक कार्यभार संभालने के बाद उपराज्यपाल ने डीडीए को उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा, जिसने दिल्ली सरकार को आवश्यक अनुमति देने का निर्देश दिया और अंततः अनुमति अगस्त, 2022 में मिली थी।

बयान में कहा गया है कि इसके बाद उपराज्यपाल की निगरानी में काम कर रहे डीडीए ने 15 महीने के रिकॉर्ड समय में परियोजना का काम पूरा लिया।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव