Savarkar’s grandson challenges Rahul Gandhi: लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी द्वारा वीर सवारकर का जिक्र कर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) उनके बयान पर पहले ही आपत्ति जता चुकी है। अब वीर सवारकर के पोते ने भी राहुल गांधी को चैलेंज दे दिया है।
Savarkar’s grandson challenges Rahul Gandhi: वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा, राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वो सवारकर नहीं हैं। मैं उन्हें चैलेंज देता हूं कि वो डॉक्यूमेंट्स दिखाएं कि सवारकर ने माफी मांगी थी। इसके उलट वह दो बार सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं। राहुल गांधी कर रहे हैं वह बचकाना है। राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल निंदनीय है।
Rahul Gandhi is saying he won't apologise as he isn't Savarkar, I challenge him to show documents that show Mr Savarkar apologised. On contrary, he has apologised twice to SC. Whatever Rahul Gandhi is doing is childish. Using names of patriots to promote politics is deplorable:… pic.twitter.com/cq0QyiUym8
— ANI (@ANI) March 27, 2023
ये भी पढ़ें- 14वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानें किसे मिलेगा किस्त का लाभ, आज ही करें ये काम
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को खुशियों का डबल डोज, अब इस चीज में होने जा रहा इजाफा, इस दिन खाते में बढ़कर आएगी सैलेरी