नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि 2025 के लिए सऊदी अरब ने 1,75,025 भारतीय तीर्थयात्रियों की खातिर हज कोटा निर्धारित किया है जिसे भारतीय हज समिति और हज समूह आयोजकों (एचजीओ) के बीच वितरित किया गया है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के लिए कोटा 70:30 के अनुपात में भारतीय हज समिति और एचजीओ के बीच वितरित किया गया है।
उन्होंने कहा कि हज 2025 के लिए, एचजीओ को आवंटित हज यात्रियों का कोटा भारत के कुल 1,75,025 का 30 प्रतिशत (52,507) है।
उन्होंने कहा कि हज कोटा आवंटन और हज समूह आयोजकों से संबंधित नियम-शर्तें भारत तथा सऊदी अरब के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय समझौते द्वारा शासित होती हैं, जिनमें कई जमीनी हकीकतों को ध्यान में रखा जाता है।
भाषा अविनाश खारी
खारी